Kieron Pollard Hit 52 Runs: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का विस्फोट देखने को मिला है. वह सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपनी टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की तरफ से मैदान में 6वें पायदान पर उतरे. इस दौरान उन्होंने कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 273.68 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से चौके तो देखने को नहीं मिले, लेकिन उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कुल 7 छक्के लगाए.
187/6 रन बनाने में कामयाब हुई थी सेंट लूसिया किंग्स
ग्रॉस आइलेट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रोस्टन चेज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 40 गेंदों का सामना किया. इस बीच 140.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के दिखने को मिले.
Kieron Pollard is awarded @Dream11 MVP! Well done Polly 🙌🏾 #CPL24 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/AASf9KO7mC
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2024
ट्रिनबैगो की तरफ से सुनील नारायण और वकार सलामखिल क्रमशः 2-2 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. उनके अलावा टेरेंस हिंड्स और कीरोन पोलार्ड ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.
ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मिली जीत
सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से मिले 188 रनों के लक्ष्य को ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए शक्केरे पैरिस ने 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा पोलार्ड ने नाबाद 52 रनों का योगदान दिया.
Vintage Kieron Pollard ✨
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 11, 2024
He smashes a 19-ball fifty to lead Trinbago Knight Riders to victory over St Lucia Kings https://t.co/bNZeRqAy8B #CPL24 pic.twitter.com/DFCJfR1grF
मुंबई इंडियंस की तरफ से जलवा बिखर चुके हैं पोलार्ड
देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में पोलार्ड एक लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. यहां फ्रेंचाइजी की तरफ से शिरकत करते हुए उनका प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा, लेकिन जब उनका एक बार प्रदर्शन डगमगाया. तब फ्रेंचाइजी ने उनसे किनारा कर लिया. मौजूदा समय में वह मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच हैं.
यह भी पढ़ें- ''अनुशासन और कमिटमेंट'', ऋषभ पंत के फाइटर वाले जज्बे को देखकर WWE का दिग्गज भी दहला, जानें क्या कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं