केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके हर किसी को किया हैरान, पढ़ें उन्‍होंने क्‍या लिखा...

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इन दिनों भारत में वन्‍य जीवों के प्रोजेक्‍ट में गहरी रुचि दिखा रहे हैं.

केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके हर किसी को किया हैरान, पढ़ें उन्‍होंने क्‍या लिखा...

पीटरसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • काजीरंगा में एक सींग वाले गैंडों की संख्‍या बढ़ने पर जताई खुशी
  • रोमन हिंदी में लिखा, 'इंडिया मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं'
  • इससे पहले रॉस टेलर भी कर चुके हैं हिंदी में ट्वीट

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इन दिनों भारत में वन्‍य जीवों के प्रोजेक्‍ट में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. पीटरसन ने भारत के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडों की संख्‍या में हुए इजाफे पर खुशी का इजहार किया है. गौरतलब है कि पीटरसन इससे पहले छत्तीसगढ़ का दौरा करके एक चीते के शावक को गोद लेने की इच्‍छा जताई थी. पीटरसन ने काजीरंगा में गैंडों की संख्‍या बढ़ने पर एक ट्वीट करके खुशी जताई.खास बात यह है कि उन्‍होंने यह ट्वीट 'हिंग्लिश' ने किया. उन्‍होंने लिखा 'यह बहुत अच्‍छी खबर है, इसे पढ़ने के लिए मैं बहुत खुश हूं. इंडिया मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं और आपको और आपके जानवरों से भी बहुत प्‍यार करता हूं. '

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने उस शख्‍स का नाम बताया जिसने उन्‍हें सिखाई हिंदी
 


गौरतलब है कि इससे पहले न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर भी हिंदी में ट्वीट करके भारत के लोगों का दिल जीत चुके हैं.पिछले साल अक्‍टूबर में रॉस टेलर और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर पर हिंदी में रोचक संवाद हुआ था. इस संवाद की शुरुआत वीरू की ओर से टेलर को दर्जी (टेलर का हिंदी अनुवाद) का संबोधन देने से हुई थी. सहवाग ने टेलर को उनकी पारी पर बधाई देते हुए लिखा था, 'वेल प्‍लेड @RossLTaylor दर्जी जी. दीपावली के ऑर्डर झेलने के बाद एक बेहतरीन प्रयास.' सहवाग के इस ट्वीट का जवाब हिंदी में देते हुए टेलर ने लिखा था, 'थैंक्‍स @virendersehwag भाई, अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पर भेजा देंगे तो मैं आपको अगली दीपावली के पहले डिलीवर कर दूंगा...हैप्‍पी दीवाली '

 

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
गौरतलब है कि पीटरसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की है. दक्षिण अफ्रीका में जन्‍मे लेकिन इंग्‍लैंड की ओर से क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन ने 104 टेस्‍ट में 8181 रन बनाए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com