
पीटरसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इन दिनों भारत में वन्य जीवों के प्रोजेक्ट में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. पीटरसन ने भारत के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडों की संख्या में हुए इजाफे पर खुशी का इजहार किया है. गौरतलब है कि पीटरसन इससे पहले छत्तीसगढ़ का दौरा करके एक चीते के शावक को गोद लेने की इच्छा जताई थी. पीटरसन ने काजीरंगा में गैंडों की संख्या बढ़ने पर एक ट्वीट करके खुशी जताई.खास बात यह है कि उन्होंने यह ट्वीट 'हिंग्लिश' ने किया. उन्होंने लिखा 'यह बहुत अच्छी खबर है, इसे पढ़ने के लिए मैं बहुत खुश हूं. इंडिया मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको और आपके जानवरों से भी बहुत प्यार करता हूं. '
यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने उस शख्स का नाम बताया जिसने उन्हें सिखाई हिंदी
गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर भी हिंदी में ट्वीट करके भारत के लोगों का दिल जीत चुके हैं.पिछले साल अक्टूबर में रॉस टेलर और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर पर हिंदी में रोचक संवाद हुआ था. इस संवाद की शुरुआत वीरू की ओर से टेलर को दर्जी (टेलर का हिंदी अनुवाद) का संबोधन देने से हुई थी. सहवाग ने टेलर को उनकी पारी पर बधाई देते हुए लिखा था, 'वेल प्लेड @RossLTaylor दर्जी जी. दीपावली के ऑर्डर झेलने के बाद एक बेहतरीन प्रयास.' सहवाग के इस ट्वीट का जवाब हिंदी में देते हुए टेलर ने लिखा था, 'थैंक्स @virendersehwag भाई, अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पर भेजा देंगे तो मैं आपको अगली दीपावली के पहले डिलीवर कर दूंगा...हैप्पी दीवाली '
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
गौरतलब है कि पीटरसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लेकिन इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन ने 104 टेस्ट में 8181 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने उस शख्स का नाम बताया जिसने उन्हें सिखाई हिंदी
Yeh bohut achi Khabar hai, isse Padne ke liye mein bohut Khush hoon, india mein appse bohut pyar karta hoon aur aapke jaanwaro se bhi bohut pyar karta hoon. @sorai2018 aapke sabhi pyaare jaanwaro se pratibrad hai. Hum rhinos se suruwatt kar rahe hai. Mein bohut khush hoon. pic.twitter.com/VUDlaJja0s
— Kevin Pietersen (@KP24) April 2, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर भी हिंदी में ट्वीट करके भारत के लोगों का दिल जीत चुके हैं.पिछले साल अक्टूबर में रॉस टेलर और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर पर हिंदी में रोचक संवाद हुआ था. इस संवाद की शुरुआत वीरू की ओर से टेलर को दर्जी (टेलर का हिंदी अनुवाद) का संबोधन देने से हुई थी. सहवाग ने टेलर को उनकी पारी पर बधाई देते हुए लिखा था, 'वेल प्लेड @RossLTaylor दर्जी जी. दीपावली के ऑर्डर झेलने के बाद एक बेहतरीन प्रयास.' सहवाग के इस ट्वीट का जवाब हिंदी में देते हुए टेलर ने लिखा था, 'थैंक्स @virendersehwag भाई, अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पर भेजा देंगे तो मैं आपको अगली दीपावली के पहले डिलीवर कर दूंगा...हैप्पी दीवाली '
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
Thanks @virendersehwag bhai agli Baar Apna order time pe Bhej dena so Mai Apko agli Diwali ke pehle deliver kardunga ....happy Diwali
— Ross Taylor (@RossLTaylor) October 23, 2017
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
गौरतलब है कि पीटरसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लेकिन इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन ने 104 टेस्ट में 8181 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं