
Kavya Maran reaction viral: केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. आखिरी गेंद पर हैदराबाद को 5 रन की दरकार थी लेकिन पैट कमिंस आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट नहीं लगा सके और इस तरह से केकेआर की टीम 4 रन से मैच जीतने में सफल रही. बता दें कि मैच के दौरान काव्या मारन भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थी. वहीं, जब हैदराबाद की टीम जीत के दरवाजे पर थी तो काव्या मारन काफी खुश नजर आ रही थी लेकिन जैसे ही आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ, वैसे ही टीम की मालकिन का चेहरा उतर गया. मैच के रोमांच के साथ काव्या मारन के चेहरे के हावभाव भी बदलते नजर आए. सोशलम मीडिया पर काव्या के रिएक्शन ने महफिल लूट ली है.
Kavya Maran's reaction after 19.1 and 19.5 in tonight's match. pic.twitter.com/2YXVJgP7nZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
Kavya Maran appreciating Heinrich Klaasen fifty. pic.twitter.com/4TE3HjODbD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आंद्रे रसेल (नाबाद 64) के आक्रामक और विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) के संयमित अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 208 रन बनाये, रमनदीप सिंह ने 35 रन और रिंकू सिंह ने 23 रन का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने तीन जबकि मयंक मार्कंडेय ने दो विकेट लिये.
इसके बाद वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार पारी खेली और अपनी पारी में 8 छक्के लगाए. क्लासेन ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेवी लेकिन हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पायी. क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. वहीं, रसेल को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं