न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand Women's National Cricket Team) की 37 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी केटी मार्टिन (Katey Martin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. इसके साथ ही उनके 21 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो चूका है. मार्टिन ने कीवी टीम के लिए अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने 27 नवंबर साल 2003 में टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू करते हुए अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था.
टेस्ट क्रिकेट में यह टेस्ट मुकाबला मार्टिन का पहला एवं आखिरी मुकाबला रहा. इस दौरान दोनों पारियों में उनके बल्ले से 24.5 की एवरेज से 49 रन निकले. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 46 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 103 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 95 पारियों में 22.1 की एवरेज से 1793 रन निकले. मार्टिन के नाम वनडे प्रारूप में सात अर्धशतक दर्ज है.
दोस्त शोएब अख्तर की गेंदबाजी पर खुलकर बोले वीरेंद्र सहवाग, कहा- 'चकिंग' करते थे
इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के लिए 95 T20I मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने 77 पारियों में 18.1 की एवरेज से कुल 996 रन बनाए. T20I क्रिकेट में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके विकेटकीपिंग प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में 63 कैच, चार रन आउट और 19 स्टंपिंग किए हैं. इसके अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में 24 स्टंपिंग, छह रन आउट और 33 कैच लपके हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं