विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2013

दाउद ने भारतीय क्रिकेटरों को की थी 'कार' की पेशकश : वेंगसरकर

दाउद ने भारतीय क्रिकेटरों को की थी 'कार' की पेशकश : वेंगसरकर
मुंबई:

पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम ने 1986 के शारजाह टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर फाइनल में पाकिस्तान को हराने पर खिलाड़ियों को कार देने की पेशकश की थी।

वेंगसरकर ने दावा किया कि दाउद टीम के ड्रेसिंग रूम में मैच से एक दिन पहले आया और फाइनल में पाकिस्तान को हराने पर हर खिलाड़ी को एक-एक टोयोटा कार देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि मशहूर अभिनेता महमूद ने दाउद को एक व्यवसायी के तौर पर सभी से मिलवाया। तब तत्कालीन भारतीय कप्तान कपिल देव ने दाउद को ड्रेसिंग रूम से निकल जाने को कहा था।

वेंगसरकर ने जलगांव में एक कार्यक्रम में कहा,‘अभिनेता महमूद हमारे ड्रेसिंग रूम में थे। कपिल देव उस समय प्रेस कांफ्रेंस के लिए बाहर गए हुए थे। दाउद से अभिनेता महमूद ने सभी की पहचान कराई थी।’ उन्होंने कहा, ‘कोई उसे पहचान नहीं सका लेकिन मैने उसकी तस्वीरें देखी थी। महमूद ने हमसे पहचान यह कहकर कराई थी कि वे यहां के बड़े व्यवसायी हैं। महमूद ने कहा था कि वह हमारे लिए ईनाम की घोषणा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि तुम कल पाकिस्तान को हरा दोगे तो सभी को एक-एक कार मिलेगी। उस समय जयवंत लेले टीम मैनेजर थे।’

उस मैच में आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा को छक्का लगाकर पाकिस्तान को खिताबी जीत दिलाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाउद इब्राहिम, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, Kapil Dev, Dilip Vengsarkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com