विज्ञापन

क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर...NDTV वर्ल्ड समिट में कपिल देव को लेकर बोले अमिताभ कांत

NDTV World Summit 2025: अमिताभ कांत ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के मंच पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमिताभ कांत की मानें तो 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एक क्रिकेटर के मुकाबले एक बेहतर क्रिकेटर हैं.

क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर...NDTV वर्ल्ड समिट में कपिल देव को लेकर बोले अमिताभ कांत
NDTV World Summit 2025: NDTV वर्ल्ड समिट में कपिल देव को लेकर बोले अमिताभ कांत
  • पूर्व आईएएस अमिताभ कांत ने NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में कपिल देव को क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर बताया.
  • कपिल देव ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
  • अमिताभ कांत के अनुसार गोल्फ एक मानसिक खेल है जो फोकस और एकाग्रता को बढ़ाता है और बढ़ रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

NDTV World Summit 2025: तीन साल तक जी-20 में भारत के शेरपा रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ कांत ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के मंच पर प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष कपिल देव की जमकर प्रशंसा की. अमिताभ की मानें तो कपिल देव एक क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर हैं. भारत ने 1983 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अपनी कप्तानी के अलावा, उन्होंने अपने ऑल-राउंडर प्रदर्शन से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी नाबाद 175 रन की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी. इस पारी के चलते भारत, जो एक समय 17/5 पर संघर्ष कर रहा था, 31 रन से जीतने में सफल हुआ था.

उस विश्व कप में कपिल का एक और अविस्मरणीय पल फाइनल में विवियन रिचर्ड्स को आउट करने के लिए उनका कैच था. कपिल ने लेग साइड की तरफ दौड़ते हुए एक कठिन कैच लपका था. यह कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. फिर भी, अमिताभ ने कहा कि कपिल का गोल्फ कौशल उन महान क्रिकेट उपलब्धियों से भी आगे है.

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में 'NDTV Prom और गोल्फ उद्योग' सेशन में बोलते हुए अमिताभ कांत ने कहा,"गोल्फ कोर्स पर, वह जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए गए 175 रनों से बेहतर है. वह क्रिकेटर की तुलना में कहीं बेहतर गोल्फर है. उसकी पुटिंग विवियन रिचर्ड्स के कैच से भी बेहतर है."

अमिताभ कांत ने इस दौरान भारत में गोल्फ के भविष्य के बारे में भी आशावादी बात कही और इसे एक ऐसा खेल बताया जो फोकस और मानसिकता को तेज करता है. उन्होंने खेल की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला और भविष्यवाणी की कि गोल्फ एक दिन क्रिकेट को टक्कर दे सकता है.

अमिताभ ने कहा,"यह इस समय सबसे अधिक ऊर्जा देने वाला खेल है. किसी भी चीज से अधिक, यह एक ऐसा खेल है जिसे आप अपने खिलाफ खेलते हैं. यह एक दिमागी खेल है, इसलिए आपको पूर्ण फोकस और एकाग्रता की आवश्यकता है. यदि आप अपनी मानसिकता और एकाग्रता में सुधार करना चाहते हैं, तो गोल्फ से बेहतर कुछ नहीं है. और अच्छी बात यह है कि यह खेल पूरे भारत में फल-फूल रहा है. नए गोल्फ कोर्स आ रहे हैं, और युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं. यह एक ऐसा खेल है जो वास्तव में भविष्य में क्रिकेट को टक्कर देगा."

दो अंतरराष्ट्रीय सहित सात पेशेवर खिताबों के विजेता अजितेश संधू भी सत्र का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि गोल्फ उन कुछ खेलों में से एक है जिसे कोई भी किसी भी उम्र में चुन सकता है.अजितेश संधू ने कहा,"गोल्फ एक ऐसा खेल है जिसे आप किसी भी समय शुरू कर सकते हैं. आपको बहुत कम उम्र में शुरुआत करने की ज़रूरत नहीं है, खासकर यदि आपके पास एथलेटिक क्षमता है. मुझे लगता है कि गोल्फ और क्रिकेट के बीच यही संबंध है."

यह भी पढ़ें: जब गावस्कर ने कपिल देव के साथ गोल्फ खेलने के लिए किया था मना, NDTV वर्ल्ड समिट में पूर्व कप्तान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट से मुश्किल है गोल्फ...' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले कपिल देव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com