विराट कोहली (फाइल फोटो)
कानपुर:
कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पंड्या उन पांच भारतीय टीम सदस्यों में शामिल रहे जिन्होंने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने भी दोपहर के सत्र में हिस्सा नहीं लिया, जो पुणे में कुलदीप यादव की जगह खेले थे. यह देखना बाकी है कि कोहली बुधवार को उसी अंतिम एकादश के साथ उतरेंगे या नहीं और यादव को घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें : ब्रैंड वैल्यू में विराट कोहली ने लियोनल मेसी को पछाड़ा
इस चाइनामैन गेंदाबाज ने नेट में लंबे स्पैल तक गेंदबाजी की और ऐसा ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी किया. बल्लेबाजों में, शिखर धवन ने लंबे सत्र तक बल्लेबाजी की, उन्होंने नेट पर तेज फुल टास पर पुल शाट खेलने का भी अभ्यास किया. भारत का नेट सेंटर स्क्वायर पर था जबकि न्यूजीलैंड ने बाउंड्री विकेट पर नेट लगाये थे. मेजबानों की तुलना में मेहमान खिलाड़ियों ने सुबह में लंबे सत्र तक अभ्यास किया जो तीन घंटे तक चला. दोनों टीमों ने गुरूवार को यहां पहुंचने के बाद पहली बार नेट पर अभ्यास किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : ब्रैंड वैल्यू में विराट कोहली ने लियोनल मेसी को पछाड़ा
इस चाइनामैन गेंदाबाज ने नेट में लंबे स्पैल तक गेंदबाजी की और ऐसा ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी किया. बल्लेबाजों में, शिखर धवन ने लंबे सत्र तक बल्लेबाजी की, उन्होंने नेट पर तेज फुल टास पर पुल शाट खेलने का भी अभ्यास किया. भारत का नेट सेंटर स्क्वायर पर था जबकि न्यूजीलैंड ने बाउंड्री विकेट पर नेट लगाये थे. मेजबानों की तुलना में मेहमान खिलाड़ियों ने सुबह में लंबे सत्र तक अभ्यास किया जो तीन घंटे तक चला. दोनों टीमों ने गुरूवार को यहां पहुंचने के बाद पहली बार नेट पर अभ्यास किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं