Kane Williamson, New Zealand vs England, 3rd Test: क्रिकेट के मैदान में कई बार बल्लेबाज बेहद ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हो जाते हैं. जिसपर यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में देखने को मिला. कीवी दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स की जिस गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए. उसे देख कर कोई हैरान रह गया.
59वें ओवर में दिखा यह हैरतअंगेज वाक्या
यह हैरतअंगेज वाक्या इंग्लैंड की गेंदबाजी के दौरान 59वें ओवर में देखने को मिला. मैथ्यू पॉट्स गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं विपक्षी टीम न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे. पॉट्स ने ओवर की आखिरी गेंद एंगल बनाते हुए स्टंप में डाला. जहां विलियमसन ने हल्के हाथों से डिफेंसिव शॉट खेलने का प्रयास. मगर दुर्भाग्य से गेंद बल्ले से लगकर स्टंप्स से जा टकराई.
Kane Williamson literally knicked himself out 😭😭 #NZvENG pic.twitter.com/aRR0uMHcyY
— Shivam 🍂 (@shivammm_) December 14, 2024
नतीजा ये रहा कि कीवी स्टार बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. पवेलियन जाते समय विलियमसन के चेहरे पर हताशा को साफ़ देखा जा सकता था. मगर किस्मत के आगे उनकी एक न चली.
पहली पारी में 44 रन बनाने में कामयाब रहे विलियमसन
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आउट होने से पूर्व विलियमसन अच्छे लय में नजर आ रहे थे. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 87 गेंदों का सामना किया. इस बीच 50.57 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके निकले.
यह भी पढ़ें- एनरिक नॉर्टजे की जगह KKR की टीम में किस गेंदबाज को मिल सकता है मौका? लिस्ट में ये 3 गेंदबाज सबसे आगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं