विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

BAN vs SL: श्रीलंकाई बल्लेबाज का टेस्ट में ऐतिहासिक कारनामा, गावस्कर के 53 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Kamindu Mendis record in Test:  कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान अर्धशतक ठोकने में सफल रहे. कामिंदु ने 92 रन की नाबाद पारी खेली

BAN vs SL: श्रीलंकाई बल्लेबाज का टेस्ट में ऐतिहासिक कारनामा, गावस्कर के 53 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Kamindu Mendis record in Test, टेस्ट में फिर रचा गया इतिहास

Kamindu Mendis record in Test:  श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट (SL vs BAN 2nd Test) मैच में कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान अर्धशतक ठोकने में सफल रहे. कामिंदु ने 92 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास में ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम करियर के शुरूआती 4 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो. कामिंदु से पहले ऐसा कारनामा महान सुनील गावस्कर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हर्बी कोलिन्स (Herbie Collins) ने किया था. हर्बी कोलिन्स ने साल 1920-21 में यह कारनामा किया था तो वहीं गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 1971 में ऐसा कारनामा करने में सफल  रहे थे. अब कामिंदु मेंडिस ने साल 2024 में ऐतिहासिक कारनामा को दोहरा दिया है. 

टेस्ट करियर की पहली 4 पारियों में पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
हर्बी कॉलिन्स (ऑस्ट्रेलिया)- 1920-21 में 
सुनील गावस्कर(भारत)-  1971 में
कामिन्दु मेंडिस (श्रीलंका)-  2024 में

कामिंदु मेंडिस ने अपने टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में किया था. टेस्ट करियर की पहली पारी में मेंडिस ने 61 रन की पारी खेली थी. इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने एक पारी और 39 रन से जीता था. इसके बाद कामिंदु ने बांग्लादेश के खिलाफ 102, 164 और अब 92 रन की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे हैं. 

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कामिंदु ने दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज बने थे जिनके नाम नंबर 6 या उससे नीचली क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: