विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप, जस्टिन लैंगर ने अचानक कोच पद से दिया इस्तीफा

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर चौंकाने वाली खबर है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप, जस्टिन लैंगर ने अचानक कोच पद से दिया इस्तीफा
लैंगर ने दिया इस्तीफा

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर चौंकाने वाली खबर है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लैंगर तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है. हाल ही में लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा किया था. एशेज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से हराया था. कोच लैंगर के रहते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर भी कब्जा किया था. जस्टिन लैंगर 4 साल तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे. कोच लैंगर ने यह फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के साथ मीटिंग के बाद लिया. मेलबर्न में दिन भर चली बैठक के बाद सीईओ निक हॉकले ने कहा कि कोच के साथ "गोपनीय चर्चा" जारी रखने के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ. हालांकि इसके 18 घंटे बाद ही लैंगर के इस्तीफे की पुष्टि कर दी. 

शाहिद अफरीदी कभी नहीं भूल पाएंगे यह गेंदबाजी स्पैल, 4 ओवर में पड़े 67 रन, अंत में लिया बदला, देखिए Video

51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने इस्तीफे की पु्ष्टि की है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौर पर भी जाने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो लैंगर के न रहने पर एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड कोच के तौर पर पाकिस्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जाएंगे. 

सौरव गांगुली ने बताया कब से होने जा रही है महिला इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत

बता दें कि लैंगर का अनुबंध जून में समाप्त होना है, उन्होंने इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली और हाई परफार्मेस मैनेजर बेन ओलिवर से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी. उसके बाद से स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह बैठक तनावपूर्ण रही जब सीए ने उनसे इस पद के लिये फिर से आवेदन करने को कहा.

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''मैं विराट...'', दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को झाड़ा, वजह बने 'किंग' कोहली
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप, जस्टिन लैंगर ने अचानक कोच पद से दिया इस्तीफा
Joe Root broke Don Bradman's record for Most Test Centuries in Won matches PAK vs ENG
Next Article
Joe Root ने तोड़ा Don Bradman का सबसे खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com