विज्ञापन

Joe Root: 'OMG' जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा, एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, खतरे में सचिन ते का रिकार्ड

Joe Root Most Test Runs for England: जो रूट ने इंग्लैंड क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा कर इतिहास रच दिया है

Joe Root: 'OMG' जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा, एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, खतरे में सचिन ते का रिकार्ड
Joe Root Test Runs Record

Joe Root Most Test Runs for England: जो रूट ने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. रूट ने ऐतिहासिक कारनामा करते हुए एलिस्टेयर कुक के टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ये रिकॉर्ड कुक के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 12472 रन बनाये थे और अब इस रिकॉर्ड को जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अपने नाम कर लिया है. एलिस्टेयर कुक लंबे समय तक इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में राज करते रहे है, जो रूट ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नई चुनौती पेश की है. कुक ने अपने इस रिकार्ड से पूरे विश्व क्रिकेट को रोमांचित कर दिया है.

टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन

12473 - जो रूट

12472 - सर एलिस्टेयर कुक

8900 - ग्राहम गूच

8463 - एलेक स्टीवर्ट

8231 - डेविड गॉवर

सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड पर रहेगी नज़र 

पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए जो रूट ने कुक का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं, इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम हैं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने करियर के दौरान 200 मुकाबले खेलकर 15921 रन बनाये हैं, इसके बाद लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिआई दिग्गज रिकी पोंटिंग, चौथे पायदान पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस और पांचवे पायदान पर भारत के पूर्व कोच और बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ हैं, रूट अगर इसी अंदाज़ में कुछ और साल बल्लेबाज़ी करते रहे तो वो सचिन तेंदुलकर के इस महारिकार्ड को देंगे.

टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन

15921 - सचिन तेंदुलकर

13378 - रिकी पोंटिंग

13289 - जैक्स कैलिस

13288 - राहुल द्रविड़

12473* - जो रूट

12472 - एलिस्टेयर कुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: