विज्ञापन

डॉन ब्रैडमैन के करीब पहुंचे जो रूट, टेस्ट और वनडे में कारनामे बिल्कुल विराट कोहली जैसे

Joe Root Records Ashes 2025-2026: जो रूट की तुलना मौजूदा दौर के क्रिकेटर्स में सिर्फ़ विराट कोहली से की जा सकती है. अंतर्राष्ट्रीय शतकों की रेस में विराट कोहली 84 शतकों के साथ मौजूदा किसी भी क्रिकेटर्स की तुलना में कहीं आगे हैं.

डॉन ब्रैडमैन के करीब पहुंचे जो रूट, टेस्ट और वनडे में कारनामे बिल्कुल विराट कोहली जैसे
Joe Root Records Ashes 2025-2026

Joe Root Records Ashes 2025-2026: एशेज सीरीज़ के पांचवें और आख़िरी सिडनी टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक लगानेवाले 35 साल के जो रूट सेंचुरी-मशीन बने हुए हैं. बड़ी बात ये भी है कि वो सालों से बड़ी शतकीय पारियां खेलकर दुनिया को अपना दम दिखाते रहे हैं और अब सर डॉन ब्रैडमैन की तरह 150 प्लस के रिकॉर्ड के बेहद क़रीब पहुंच गए हैं. ख़ासकर पिछले पांच साल में वो दुनिया के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ साबित हुए हैं और 24 शतकीय पारियां खेली हैं.  

टेस्ट में जो रूट, वनडे में विराट कोहली

जो रूट की तुलना मौजूदा दौर के क्रिकेटर्स में सिर्फ़ विराट कोहली से की जा सकती है. अंतर्राष्ट्रीय शतकों की रेस में विराट कोहली 84 शतकों के साथ मौजूदा किसी भी क्रिकेटर्स की तुलना में कहीं आगे हैं. पिछले पांच सालों में जो रूट जो तहलका टेस्ट में मचाते रहे हैं, वनडे में लगभग वही दबदबा विराट कोहली के नाम रहा है. जो रूट ने पिछले पांच सालों में 66 टेस्ट (करीब सवा सौ पारी) में 56 के औसत से खेलते हुए 24 शतकीय पारियां खेलीं हैं.  जबकि विराट कोहली ने इन्हीं पांच सालों में 55 के औसत से खेलते हुए 10 शतकीय पारियां खेली हैं

पिछले पांच सालों में जो रूट के टेस्ट के आंकड़े और विराट कोहली के वनडे मैचों में आंकड़े करीब-करीब एक जैसे ही लगते हैं. 

आंकड़ेजो रूट (टेस्ट)विराट कोहली (वनडे)
मैच (पारी)66 टेस्ट (131 पारी)57 वनडे
रन61142517
औसत5655
शतक2410
बेस्ट स्कोर262166*

ब्रैडमैन के करीब पहुंचे जो रूट

बड़ी शतकीय पारियां खेलने में तो जो रूट का जवाब नहीं. इस मामले में उनकी तुलना मौजूदा दौर के किसी भी खिलाड़ी से शायद ही हो सकती है. सिडनी में 160 रनों की पारी (15 चौके, 242 गेंद) खेलकर वो श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए सर डॉन ब्रैडमैन के क़रीब पहुंच गए हैं. इस रेस में सबसे ऊपर ज़ाहिर तौर पर 20 डेढ़ सौ प्लस रनों की पारियों के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है. 

टेस्ट में 150+ का स्कोर बनाने वाले धुरंधर

20- सचिन तेंदुलकर 
19- ब्रायन लारा
19- कुमार संगाकारा
18- डॉन ब्रैडमैन
17- जो रूट – इंग्लैंड
16- महेला जयवर्धने - श्रीलंका
15- जैक कैलिस – द.अफ़्रीका
14- विरेन्द्र सहवाग - भारत
14- स्टीव वॉ - ऑस्ट्रेलिया
5- यशस्वी जायसवाल - भारत

शतकखिलाड़ीदेश
51सचिन तेंदुलकरभारत
45जैक कैलिसद. अफ्रीका
41रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया
41जो रूटइंग्लैंड
38कुमार संगाकाराश्रीलंका
36राहुल द्रविड़भारत
36स्टीवन स्मिथऑस्ट्रेलिया
34सुनील गावस्करभारत
30विराट कोहलीभारत
29सर डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया
23विरेंद्र सहवागभारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com