Jitesh Sharma, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru, 70th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली गई जीतेश शर्मा के पारी की जितनी भी सराहना की जाए, उतनी कम है. मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम आरसीबी के खिलाफ यह मुकाबला बड़े अंतर से अपने नाम कर लेगी. मगर निचले क्रम में आकर जीतेश ने जिस अंदाज में तबाही मचाई और करीब एकतरफा अंदाज में आरसीबी को जीत दिला दी. उसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 257.58 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 85 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और छह खूबसूरत चौके निकले. जिसके लिए उन्हें, 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
मैच के बाद एलएसजी के खिलाफ खेली गई इस मैच विनिंग पारी के बाद वह काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ का भी शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, 'मैं सही में विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि ऐसी इनिंग्स आई है. मैं बस कोशिश कर रहा था कि मूवमेंट में रहूं. सांस लेते रहूं और जितना हो सके उतने अच्छे से बॉल को देख पाऊं. बस वही करने की कोशिश कर रहा था. मैं भोलेनाथ को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उनकी वजह से हो पाया और हम जीत पाए.'
Jitesh Sharma after stupendous knock: "THANKS TO BHOLENATH"
— Charan Poojary (@Charan_Bedra) May 28, 2025
Goosebumps to hear. What a mighty Heroic Performance. Har Har Mahadev 🚩🇮🇳@RCBTweets#IPL #bolenath#harharmahadev pic.twitter.com/hC8BDiUPtu
आरसीबी को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो लखनऊ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे आरसीबी की टीम ने आठ गेंद शेष रहते 18.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
Jitesh Sharma said - "Bhagwan Bholenath ko dhanyawad iss jeet ke liye (Thanks to Lord Bholenath for this win)". pic.twitter.com/97PrBlwGqe
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
आरसीबी का अगला मुकाबला अब क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 29 मई को मुल्लांपुर यानी चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी. वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि शिकस्त खाने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर से जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा.
यह भी पढ़ें- 3 गर्लफ्रेंड, तीनों से बच्चे, फिर भी हर साल नजर आता है एक नई गर्लफ्रेंड के साथ, दीपक चाहर ने बताया उसका नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं