विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

टी-20 में विकेटों का अर्द्धशतक पूरा करने वाली पहली भारतीय बनी झूलन गोस्वामी

टी-20 में विकेटों का अर्द्धशतक पूरा करने वाली पहली भारतीय बनी झूलन गोस्वामी
एक्शन में झूलन गोस्वामी
नई दिल्ली: महिला क्रिकेट की ‘कपिल देव’ मानी जाने वाली झूलन गोस्वामी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाली भारत की पहली और दुनिया की आठवीं गेंदबाज बन गई हैं. मध्यम गति की इस गेंदबाज ने यह उपलब्धि आज पाकिस्तान के खिलाफ बैंकाक में खेले गए एशिया कप फाइनल में हासिल की.

भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर लगातार छठी बार खिताब अपने नाम किया. झूलन ने पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज आयशा जफर को बोल्ड करके क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 50 विकेट पूरे किए.

उनके नाम पर अब 60 मैचों में 50 विकेट दर्ज हैं और उनका औसत 20.90 है. महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद के नाम पर है जिन्होंने 89 मैचों में 104 विकेट लिए हैं.

पिछले 14 वर्षों से भारतीय गेंदबाजी अगुआ रही झूलन ने दस टेस्ट मैचों में 40 और 151 वनडे मैचों में 177 विकेट लिए हैं. वनडे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए केवल तीन विकेट की दरकार है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट, झूलन गोस्वामी, महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, Women Cricket, T 20 Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com