यह ख़बर 08 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मियांदाद ने पाक खिलाड़ियों से कहा, सीखना है तो सचिन से सीखो

खास बातें

  • कड़ी मेहनत की अहमियत पर बल देते हुए पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा कि वे सचिन तेंदुलकर से सबक सीखें, जो क्रिकेट के खेल में प्रतिबद्धता के सूचक हैं।
कराची:

कड़ी मेहनत की अहमियत पर बल देते हुए पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा कि वे सचिन तेंदुलकर से सबक सीखें, जो क्रिकेट के खेल में प्रतिबद्धता के सूचक हैं।

एबटाबाद में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मियांदाद ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। मियांदाद ने कहा, इन खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। मैंने उनसे कहा कि आपको कितनी भी कोचिंग या सलाह क्यों न दी जाए, लेकिन आप रोजाना जो कड़ी मेहनत करते हैं, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मियांदाद ने कहा, मैंने उन्हें सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया, जो अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण अब भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। मियांदाद ने कहा, मुझे लगता है कि अपनी उपलब्धियों के कारण वह मौजूदा पीढ़ी के लिए सही आदर्श हैं।