Jasprit Bumrah Gave Heart Winning Statement After Victory Against Australia in 1st Test Match: भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज शानदार तरीके से किया है. जारी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 नवंबर से 25 नवंबर के बीच पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो कैप्टन जसप्रीत बुमराह रहे. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल पांच विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में भी उनका जलवा देखने को मिला. पर्थ में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बुमराह ने कहा, ''बहुत खुश हूं. पहली पारी में उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया था, लेकिन हमने जिस तरह से वापसी की. वह शानदार था. मैं 2028 में यहां खेल चुका हूं. मुझे याद है विकेट शुरुआती पलों में थोड़ी नरम थी. हम सच में इस मैच के लिए तैयार थे. मैंने अपने सभी साथी खिलाड़ियों को उनकी क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कहा था. जायसवाल (यशस्वी जायसवाल) की यह अबतक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है. मैच के दौरान उन्होंने गेंदों को अच्छी तरह से परखा. मैंने विराट (विराट कोहली) को कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं देखा. वह नेट्स में अच्छे नजर आ रहे थे. हम हमेशा फैंस की तरफ से मिले समर्थन का आनंद उठाते हैं. उनकी तरफ से जब सपोर्ट मिलता है तो हमें अच्छा महसूस होता है.''
बात करें मैच के बारे में तो पर्थ में टॉस जीतकर पहली पारी में टीम इंडिया 150-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में महज 104 रनों पर सिमट गई. उसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 487/6 D रन बनाए और विपक्षी टीम को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 238-10 रन तक ही पहुंच पाई.
JASPRIT BUMRAH - THE RULER OF AUSTRALIAN BATTING 💪 pic.twitter.com/UvAPLjAqY5
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2024
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली शतक लगाने में रहे कामयाब
पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (161) और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 100) दूसरी पारी में शतक लगाने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल (77) ने अर्धशतक लगाया. पहली पारी में भी राहुल अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन यहां वह विवादास्पद तरीके से आउट हुए.
पर्थ टेस्ट में बुमराह ने लगाया 'पंजा'
इसके अलावा कैप्टन जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 'पंजा' लगाने में कामयाब रहे. टीम के लिए पहली पारी में उन्होंने कुल 18 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 30 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में उन्हें कुल 3 विकेट हासिल हुए. इस तरह पर्थ टेस्ट में वह 8 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- 'मैं वर्ल्ड कप 2023 में...', हर्षित राणा ने ऐसा क्या कह दिया जो बीच मैदान में आग बबूला हो गए ट्रेविस हेड?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं