विज्ञापन

'यदि 1% भी चांस है तो..', क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल पाएंगे या नहीं ? BCCI ने दिया अपडेट

Update on Jasprit Bumrah: क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तक फिट हो जाएंगे, इसको लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है.

'यदि 1% भी चांस है तो..', क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल पाएंगे या नहीं ? BCCI ने दिया अपडेट
Will Jasprit Bumrah retain his place in ICC Champions Trophy 2025

Champions trophy 2025, Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह (Update on Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए थे. पीठ में ऐंठन के कारण बुमराह को टेस्ट मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. वहीं, उम्मीद थी कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. लेकिन सही समय में फिट न होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए हैं. वही्ं, अब ये भी कयास लगने लगे हैं कि क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तक फिट हो जाएंगे. वहीं, अब टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई बुमराह के पूरी तरह फिट होने का इंतजार कर सकता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि, "अगर 1% भी संभावना है, तो बीसीसीआई इंतज़ार करेगा. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया क्योंकि उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेसमेंट के तौर पर लेने से पहले करीब दो हफ़्ते तक इंतज़ार किय था."

इसके अलावा रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, "यहां तक ​​कि जब शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे, तब भी उनके  रिप्लेसमेंट की तलाश करने का कोई विचार नहीं किया गया था. ऐसे में यहां भी बुमराह के साथ अलग दृष्टिकोण  नहीं हो सकता.  11 फरवरी तक आईसीसी को अपनी पूरी टीम सौंपनी है . अगर बुमराह फ़िटनेस हासिल करने में विफल रहते है, तो बीसीसीआई इवेंट में तकनीकी समिति से बुमराह के रिप्लेसमेंट की मांग कर सकता है. "

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी पीठ की चोट पर काम करने के कारण तेज गेंदबाज को लगभग 5 सप्ताह तक व्यायाम करने से भी परहेज करने को कहा गया था.  अब खबर है कि बुमराह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि आईसीसी को 11 फऱवरी तक टीमों को अपने फाइनल खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है. ऐसे में अभी बीसीसीआई बुमराह सहित सभी खिलाड़ियों का नाम आईसीसी को सौंपेगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: