
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर दी है.गुरुवार को बोर्ड ने घोषणा की है कि जिन छात्रों को होली के कारण 15 मार्च को होने वाली हिंदी की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने में कठिनाई होगी, उन्हें परीक्षा देने का दूसरा अवसर प्रदान किया जाएगा. रअसल, सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा तीन महीने पहले कर दी थी। इस कदम का उद्देश्य छात्रों को अपनी पढ़ाई की योजना बनाने और समय का बेहतर प्रबंधन करने में मदद करना था। इसके तहत, कक्षा 12वीं के लिए हिंदी कोर (302) और हिंदी ऐच्छिक (002) की परीक्षा 15 मार्च को निर्धारित की गई है.
बोर्ड को जानकारी मिली है कि देश के अधिकांश हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह उत्सव 15 मार्च को होगा या 14 मार्च की गतिविधियों का विस्तार 15 मार्च तक हो सकता है. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने ऐसे छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है जो होली के कारण निर्धारित तिथि पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा तय समय पर आयोजित होगी, लेकिन जिन छात्रों को इस दिन परीक्षा में उपस्थित होने में असुविधा होगी, वे उस दिन परीक्षा में उपस्थित नहीं होने का निर्णय ले सकते हैं.
सीबीएसई के फैसले के अनुसार, 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा और वे उस विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो बोर्ड की नीति के तहत राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। सीबीएसई ने इस फैसले के जरिए छात्रों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं