विज्ञापन

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया, कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

Jasprit Bumrah surpasses legendary Kapil Dev at Gabba, भारत के जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. अब बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया, कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah record in Test Vs Australia: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है. बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बुमराह ने कपिल देव (Bumrah vs Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया कुल 51 विकेट लिए थे. वहीं, बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं. बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ही नहीं बल्कि एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं. गाबा टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली पारी के दौरान 6 विकेट भी हासिल किए थे. (Jasprit Bumrah breaks Kapil Dev's all-time record)

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Most Test Wickets by Indian in Australia (Inngs)

53 - जसप्रीत बुमराह (19)*
51 - कपिल देव (21)
49 - अनिल कुंबले (18)
40 - रविचंद्रन अश्विन (19)
35 - बिशन सिंह बेदी (14)

बता दें कि बुमराह ने केवल 19 टेस्ट मैच खेलकर इस कारनामें को अंजाम दे दिया है तो वहीं, बुमराह ने सबसे कम औसत के साथ 50 से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में हासिल करके यकीनन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा एशिया गेंदबाजों के बारे में जाने ंतो सरफराज नवाज ने ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट 31.46 की औसत के साथ हासिल करने में सफलता पाई थी. वहीं, कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 49 विकेट लिए हैं. इसके अलावा इमरान खान ने 45 विकेट ऑस्ट्रेलिया में चटकाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट (औसत) लेने वाले एशिया गेंदबाज (Most Test Wickets in AUS among Asians (Avg)

52 - जसप्रीत बुमराह (17.40)*

51 - कपिल देव (24.58)

50 - सरफ़राज़ नवाज़ (31.46)

49 - अनिल कुंबले (37.73)

45 - इमरान ख़ान (28.51)

टेस्ट मैच की बात करें तो गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर बनाया था. वहीं, भारतीय टीम 260 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 185 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारत की पारी के दौरान केएल राहुल ने 84 रन और रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली. वहीं, आखिरी विकेट के लिए बुमराह और आकाश दीप ने 47 रन की साझेदारी की जिसके दम पर भारतीय टीम 260 रन बना पाने में सफल रही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com