विज्ञापन

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई हलचल, विश्व क्रिकेट हुआ नतमस्तक

Jasprit Bumrah vs Kapil dev, भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई हलचल, विश्व क्रिकेट हुआ नतमस्तक
IND vs AUS, Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah record in Test: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है. एक बार फिर बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं. बुमराह ने 5 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह अब SENA देशों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बुमराह ने कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बुमराह के नाम आठवीं बार सेना देशों में (SENA देशों का मतलब है - साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं, कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 7 बार पांच विकेट हॉल SENA देशों में करने में सफल रहे थे. वहीं, जहीर खान ने 6 बार ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में किया था. 

SENA देशों में भारतीय गेंदबाजों की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल (टेस्ट में) (Most Test 5fers by Indian Bowlers in SENA)

8 बार -जसप्रीत बुमराह
7 बार - कपिल देव
6 बार - ज़हीर खान
6 बार - बी चंद्रशेखर

इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी बुमराह ने 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, अब तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. बुमराह का टेस्ट में 12वां 5 विकेट हॉल है. और साथ ही भारत के बाहर टेस्ट में बुमराह ने 10वीं बार 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई है. ऐसा कर बुमराह ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. विदेशी धरती पर कुंबले ने भी टेस्ट में 10 बार 5 विकेट हॉल किए थे.

SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most 5fer Wickets in SENA Countries by Asian Bowlers)

11 - वसीम अकरम
10 - मुथैया मुरलीधरन
 8 - इमरान खान 
8 - जसप्रीत बुमराह* 
7 - कपिल देव  

विदेशी धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Indians to take most 5-fers in Tests outside home soil)
12 - कपिल देव
10* - जसप्रीत बुमराह
10 - अनिल कुंबले
9 - इशांत शर्मा
8 - भगवत चंद्रशेखर
8 - आर अश्विन

भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

वहीं, टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले बुमराह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बुमराह ने जहीर खान को पछाड़ दिया है. 

टेस्ट मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड (Most five wicket haul for an Indian pacer in Tests)

23 - कपिल देव
𝟭𝟮 -जसप्रीत बुमराह
11 - जहीर खान
11 - इशांत शर्मा
10 - जवागल श्रीनाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com