
Jasprit Bumrah Karun Nair Have Heated Exchange During DC vs MI: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल (13 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान करीब तीन साल बाद आईपीएल में लौटे अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने एमआई के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना निशाना बनाया. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने बुमराह के कुल नौ गेंदों का सामना किया. इस बीच दो छक्के और चार चौके की मदद से 26 रन बटोरने में कामयाब रहे. जिसे बुमराह पचा नहीं पाए. जिसके बाद बीच मैदान में दोनों खिलाड़ियों को आपस में उलझते हुए भी देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान जब करुण नायर अपने साथी खिलाड़ी से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान अचानक से बुमराह उनके पास आ गए और सख्त शब्दों की बौछार करने लगे. जिसके बाद नायर ने भी बखूबी उनका जवाब दिया. मगर उन्हें बहुत ही सौम्यता के साथ बातचीत करते हुए देखा गया.
The average Delhi vs Mumbai debate in comments section 🫣
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
Don't miss @ImRo45 's reaction at the end 😁
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QAuja88phU#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/FPt0XeYaqS
इस दौरान करुण को एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या के सामने भी अपनी बात को रखते हुए देखा गया. जब वह हार्दिक से बात कर रहे थे. उस दौरान मैदान में मौजूद रोहित शर्मा केवल हंसते हुए नजर आए.
A heated moment between Karun Nair and Jasprit Bumrah. pic.twitter.com/vGtcijbb1E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
मुंबई के खिलाफ शानदार रहा करुण का प्रदर्शन
आईपीएल में वापसी करते हुए करुण नायर का प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा. टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने कुल 40 गेंदों का सामना किया. इस बीच 222.50 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और पांच बेहतरीन छक्के निकले. हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और दिल्ली को 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिन्हें CSK ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर देने जा रही है मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं