Jasprit Bumrah Set To Break Kapil Dev Record In Border Gavaskar Trophy: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. क्योंकि क्रिकेट के दुनिया की मशहूर ट्रॉफी बॉर्डर-गावस्कर के आगाज में अब गिनती के पांच दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट के दौरान हर किसी की नजर टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर टिकी रहेगी. मैच के दौरान अगर वह 20 विकेट चटकाने में कामयाब रहे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही शिरकत करते हुए वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.
कपिल देव के बाद खास लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का आता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अबतक 49 विकेट चटकाए हैं. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन और बिशन सिंह बेदी काबिज हैं. अश्विन के नाम ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 39 और बिशन सिंह बेदी के नाम 35 सफलता दर्ज है.
ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज
51 विकेट - कपिल देव
49 विकेट - अनिल कुंबले
39 विकेट - रविचंद्रन अश्विन
35 विकेट - बिशन सिंह बेदी
32 विकेट - जसप्रीत बुमराह
31 विकेट - इरापल्ली प्रसन्ना
31 विकेट - मोहम्मद शमी
31 विकेट - उमेश यादव
31 विकेट - इशांत शर्मा
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट करियर
बात करें जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 77 पारियों में 20.57 की औसत से 173 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद शमी की गेंद पर हवा में घुमती रही स्टंप, पीछे मुड़ते हुए बल्लेबाज को भी आई शर्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं