Mohammed Shami Destroys Rajat Patidar Stump: मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के मैदान में दोबारा वापसी करते हुए धूम मचा दी है. मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से दमदार गेंदबाजी की. उसे देख हर कोई खुश है. मैच के दौरान वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए. यही नहीं शमी विपक्षी खिलाड़ियों के स्टंप की गिल्लियां उड़ाना भी नहीं भूले हैं. एमपी के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से रजत पाटीदार को बोल्ड किया. उसे देख वहां उपस्थित हर कोई रोमांचित हो गया.
शमी ने रजत पाटीदार को चारो खाने किया चित
दूसरी पारी में बंगाल की टीम ने विपक्षी टीम के सामने जीत के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था. ऐसे में जाहिर तौर पर गेंदबाजों के कंधों पर भारी जिम्मेदारी थी. खासकर मोहम्मद शमी के उपर, क्योंकि वो टीम के सीनियर प्लेयर थे. उन्होंने लोगों को निराश भी नहीं किया और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Another crucial spell 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 16, 2024
After his excellent spell in the 1st innings, @MdShami11 again impressed in the 2nd innings with a vital spell of 3/102 to help Bengal win a thriller against Madhya Pradesh 🙌
Watch 🎥 his 3 wickets in the 2nd innings 🔽#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2da2R4td7F
मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार का जिस तरह से स्टंप उड़ाया. उसे देख हर कोई हैरान हो गया. दूसरी पारी में बंगाल की तरफ से 42वां ओवर लेकर आए शमी ने ओवर की तीसरी गेंद रजत के स्टंप को निशाना बनाकर डाला था. यहां वह शमी की गति के सामने पूरी तरह से बीट हो गए.
नतीजा यह रहा कि शमी की इस करिश्माई गेंद पर रजत केवल आउट ही नहीं हुए बल्कि बुरी तरह से आउट हुए. सोशल मीडिया पर इस पल के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि गेंद के स्टंप से टकराने के बाद ऑफ स्टंप काफी दूर जाकर गिरा. एक गेंदबाज जो काफी समय बाद मैदान में वापसी कर रहा है. उसे ऐसे विकेट प्राप्त होते हैं तो वह उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
यह भी पढ़ें- 'पैड्स वगैरह सब लेना होगा', ऐसा कौन सा क्रिकेटर आया? जिसकी तैयारी में खुद जुट गए हैं कैप्टन सूर्यकुमार यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं