Jasprit Bumrah Bowling vs Sri Lanka: जसप्रीत बुमराह ने हमेशा की तरह एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ मैच में भारत को पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका (Pathum Nissanka Wicket viral KL Rahul Catch) को अपनी हवा में लहराती हुई गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर केएल राहुल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. बुमराह ने अपनी इस गेंद के एक बार फिर साबित कर दिया कि वो कितने बड़े गेंदबाज हैं. दरअसल, श्रीलंका की पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने 141 Kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी और पथुम निसांका का शिकार किया.
Jasprit Bumrah is the man to give India their first breakthrough! pic.twitter.com/RQ4OeVN74H
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2023
बता दें कि इससे पहले वाले ओवर में बुमराह की गेंद पर निसांका ने आक्रमक अंदाज में चौका जमाकर गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लिया था. लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाज ने अपना बदला लिया और अपनी कमाल की गेंद पर पथुम निसांका को चकमा देकर विकेटकीपर के द्वारा कैच करवा दिया.
हुआ ये कि बुमराह ने पथुम निसांका को एंगल से गेंद फेंकी, जिसे खेलने के क्रम में बल्लेबाज चकमा खा गया. गेंद कोण के साथ बल्लेबाज के मिडिल स्टंप की लाइन पर टप्पा खाती है और फिर अपना कोण बदलकर हवा में लहराती हुई बाहर की ओर निकलती है. ऐसे में गेंद पथुम निसांका के बल्ले का बाहरी किनारा लेती है जिसके बाद विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल डाइव मारकर एक शानदार कैच लपक लेते हैं. इस तरह से श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज निसांका कैच आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. बता दें कि आउट होने के बाद बल्लेबाज काफी निराश नजर आता है.
That is such a good catch by KL Rahul . As a keeper when you keep to some like bumrah one tends to take the first step towards the left (refer to the pic ) which shifts your weight as well & then to react and shift toward right & low to take that catch is quality keeping .… pic.twitter.com/ykk0Xh9GoS
— Shreevats goswami (@shreevats1) September 12, 2023
वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा काफी खुश हो जाते हैं, उनके चेहरे के भाव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुमराह के टीम में आने से उन्हें कितनी बड़ी राहत मिली है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी और 5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे थे.
Jasprit Bumrah is world class 🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 12, 2023
If India win against Sri Lanka tonight, Pakistan would only need to defeat Sri Lanka to qualify for the final against India. And if Sri Lanka win tonight, an India vs Pakistan final would be very difficult 👀 #AsiaCup2023 #INDvsPAK #INDvSL pic.twitter.com/9ajnmcjTTq
वहीं, मैच की बात की जाए तो श्रीलंका स्पिनर दुनिथ वेलालगे (40 रन पर पांच विकेट) और चरिथ असलंका (18 रन पर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच में मंगलवार को यहां भारतीय टीम को 49.1 ओवर में 213 रन पर आउट कर दिया.
Jasprit Bumrah strikes first for India, with KL Rahul's safe hands sealing the deal! 💥#JaspritBumrah #KLRahul #INDvSL pic.twitter.com/X4Z5V807O4
— OneCricket (@OneCricketApp) September 12, 2023
पिछले 13 मैचों से लगातार जीत का स्वाद चख रही श्रीलंका के लिए वामहस्त स्पिनर वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देते हुए करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाये तो वहीं इस मुकाबले से पहले अपने 38 मैच के वनडे करियर में महज एक विकेट लेने वाले दायें हाथ के कामचलाऊ गेंदबाज असलंका ने अपने नौ ओवर में महज 18 रन खर्च किये, महीश तीक्षणा को एक सफलता मिली.
भारतीय टीम ने एक दिन पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की थी. (भाषा के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं