![जम्मू-कश्मीर के इस बल्लेबाज को इरफान पठान ने दी बल्लेबाजी टिप्स, फिर ठोका तूफानी शतक, IPL में मिला मौका जम्मू-कश्मीर के इस बल्लेबाज को इरफान पठान ने दी बल्लेबाजी टिप्स, फिर ठोका तूफानी शतक, IPL में मिला मौका](https://c.ndtvimg.com/2020-05/qbm6655o_irfan-pathan-instagram_625x300_25_May_20.jpg?downsize=773:435)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अब्दुल समद (Abdul Samad) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. भले ही कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL) के होने पर अनिश्चितता के बादल बरकरार हैं लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि जब कभी भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा तो 18 साल का यह क्रिकेटर अपने खेल से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहेगा. बता दें कि Abdul Samad ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास क्रिकेट और 8 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक समेत कुल 592 रन तो वहीं लिस्ट ए में अब्दुल समद ने 3 अर्धशतक जमाए हैं. अब्दुल समद के आईपीएल तक पहुंचने में भारत के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का हाथ रहा है.
Family members of Abdul Samad, an all rounder from Jammu & Kashmir who has been selected by Sunrisers Hyderabad (SRH) for Rs 20 lakh in Indian Premier League (IPL) 2020 auction on December 19, celebrate at their residence in Jammu. (20.12) pic.twitter.com/mK5lBmbVHF
— ANI (@ANI) December 20, 2019
खुद अब्दुल समद ने इस बात को कहा है. एक न्यूज चैनल में दिए अपने बयान में अब्दुल समद ने इस बात को बताया. गौरतलब है कि इरफान पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. समद ने कहा कि इरफान सर के मार्गदर्शन में ही वो आईपीएल तक पहुंच पाए हैं. समद ने इंटरव्यू में कहा इरफान सर ने कॉलेज में ट्रायल करवाया था जिसमें मेरा चुनाव हुआ था. समद ने कहा कि शुरूआत में वो 30 से 40 रन बनाने के बाद आउट हो जाया करते थे. ऐसे में इरफान सर ने मुझे बल्लेबाजी में पारी को बड़ा बनाने के लिए टिप्स दिए.
Pro tip: Put your headphones on for the sweetest of sounds and a trip back to the cricket field #OrangeArmy #SRH | : Abdul Samad pic.twitter.com/hthMhRUmFK
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 19, 2020
उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 30-35 रन बनाकर आउट हो जा रहे हो, तुम्हारे अंदर काफी काबिलियत है, तुम शतक भी बना सकते हैं. इरफान भाई ने मेरे अंदर आत्मविश्वास का संचार किया जिसके बाद मेरी बल्लेबाजी में काफी बदलाव हुआ. आपको बता दें कि अब्दुल समद उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पिछले साल दिसंबर में असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों पर 103 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
उस पारी में समद ने कुल 8 छक्के और 7 चौके जमाए थे. अब्दुल समद (Abdul Samad) विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि आईपीएल के स्थगित होने से अब्दुल समद (Abdul Samad) निराश हैं. समद को विश्वास है कि जब यह टूर्नामेंट होगा तो वो अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे. समद ने अबतक 11 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान 240 रन बनाए हैं. समद का टी-20 में स्ट्राइक रेट 136.36 का है और एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं