विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2012

पैर की चोट के कारण पैटिनसन टेस्ट सीरीज से बाहर

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन शुक्रवार को बायें पैर की चोट के कारण भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट शृंखला के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज को शुक्रवार को समाप्त हुए दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान बायें पैर में चोट लग गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 68 रन से जीत दर्ज की।

मैच के बाद इस तेज गेंदबाज का एक्स-रे और स्कैन कराए गए, हालांकि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन जांच में पाया गया कि हड्डी संबंधित चोट है। सीए प्रवक्ता ने कहा, ‘उसने मैच में बिना रुके गेंदबाजी की, लेकिन मैच के अंत में उसके पैर में दर्द था।’ उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद उसका एक्स-रे और स्कैन कराया गया, जिसमें फ्रैक्चर तो नहीं है, लेकिन कुछ समय के लिए सावधानी बरतनी होगी।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘वह टेस्ट शृंखला के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।’ टेस्ट शृंखला के दो मैच बचे हैं, जिनका आयोजन क्रमश: पर्थ और एडिलेड में किया जाएगा। रेयान हैरिस और मिशेल स्टार्क को पर्थ में होने वाले तीसरे टेस्ट की टीम में शामिल किया गया है और इन दोनों में से किसी को उनकी जगह खिलाया जाएगा।

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जान इनवरारिटी ने बयान में कहा, ‘जेम्स पैटिनसन को पैर की चोट के कारण टीम से बाहर किया गया है और अंतिम 12 में उनकी जगह टीम में मिशेल स्टार्क लेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
James Pattinson, India Vs Australia, जेम्स पैटिनसन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया