James Anderson Picks most dangerous opener in world cricket: दुनिया के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज मानते हैं. talkSPORT Cricket यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एंडरसन ने उस बल्लेबाज का नाम का खुलासा किया है. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि "आपके नजर में रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग में कौन बेस्ट है". इसपर पूर्व इंग्लैंड गेंदबाज ने रिएक्ट किया और उन्होंने बिना किसी झिझक के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का चुनाव किया है.
एंडरसन ने पहले रोहित के बारे में बात की औऱ कहा, वह एक क्लास बल्लेबाज है. उसकी बल्लेबाजी देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. रोहित एक ग्रेट बल्लेबाज हैं. इसमें कोई शक नहीं है. उसके पास हर तरह के शॉट हैं और वह लाजवाब है. लेकिन मैं उनसे ज्यादा खतरनाक सहवाग को मानता हूं." (James Anderson on Virender Sehwag)
पूर्व गेंदबाज ने कहा, "सहवाग इसलिए खतरनाक हैं कि वो एक पल में मैच का रूख बदल सकते थे. वह एक मैच विनर थे. सहवाग पहले ही गेंद से आपके खिलाफ आक्रमण करते थे और आपके खिलाफ छक्का लगाकर शुरुआत करने की क्षमता रखते थे. उसके सामने गेंदबाजी करना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा था. यकीनन वह एक विस्फोटक बल्लेबाज रहा है."
बता दें कि सहवाग विश्व क्रिकेट के सबसे दबंग क्रिकेटर के तौर पर माने जाते हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 104 मैच खेले और 8586 रन बनाने में सफलता हासिल की. सहवाग के नाम 23 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज रहे. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 82.23 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर दुनिया को चौंका दिया था.
इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक सपहवाग ने 17 मैच खेले और कुव 821 रन बनाने में सफल रहे. सहवाग ने इंग्लिश टीम के खिलाफ दो शतक और 4 अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट 75.39 का रहा था. (James Anderson on Virender Sehwag, James Anderson on Rohit Sharma, James Anderson on Chris Gayle)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं