विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2024

बारबाडोस में 'झंडा' गाड़ने के बाद जय शाह ने पाकिस्तान में 'तिरंगा' फहराने का बनाया प्लान, रोहित को मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी

Jai Shah gave big statement: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के करियर पर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल पर भी बड़ा बयान दिया है.

बारबाडोस में 'झंडा' गाड़ने के बाद जय शाह ने पाकिस्तान में 'तिरंगा' फहराने का बनाया प्लान, रोहित को मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी

Jai Shah gave big statement on Rohit Sharma captaincy: हाल ही में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में करीब 11 साल बाद आईसीसी के किसी बड़े खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में मिली सफलता के बाद ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 'हिटमैन' के चाहने वाले तब से परेशान हैं कि अब रोहित शर्मा ब्लू टीम के लिए क्रिकेट के मैदान में किस रोल में नजर आने वाले हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब सामने आ गया है. 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के करियर पर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने 'हिटमैन' की कप्तानी पर भरोसा भी जताया है. शाह के मुताबिक रोहित शर्मा 2025 में खेले जानें वाले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. इस दौरान ब्लू टीम फिर इतिहास रचेगी और उनकी अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सूखा भी खत्म होगा.

बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में जय शाह को कहते हुए सुना जा सकता है, ''23 नवंबर को वर्ल्ड कप में हमने 10 मैच जीतते हुए दिल तो जरुर जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए थे. राजकोट में मैंने कहा था. हम 29 जून को दिल जीतेंगे. कप जीतेंगे और बारबाडोस में झंडा फहराएंगे. हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) ने वहां तिरंगा फहराया. इस जीत के बाद मुझे आईसीसी के अगले इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरा भरोसा है कि हम फिर से चैंपियन बनेंगे.''

यह भी पढ़ें- "हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब!" वह दौर जब धोनी की अगुवाई में दुनिया की सभी बड़ी टीमों ने भारत के सामने घुटने टेके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: