विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

जगमोहन डालमिया ने भारत को बनाया क्रिकेट का घर : अरुण जेटली

जगमोहन डालमिया ने भारत को बनाया क्रिकेट का घर : अरुण जेटली
जगमोहन डालमिया (फाइल फोटो)

अरुण जेटली बोले, मैंने अपना दोस्त खो दिया

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को महान प्रशासक बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनके निधन से देश ने ऐसा उत्साही प्रशासक खो दिया है, जिसने भारत को क्रिकेट का घर बना दिया था।

जेटली ने हांगकांग से अपने शोक संदेश में कहा, क्रिकेट के खेल ने ऐसा महान प्रशासक खो दिया जिसने भारत को क्रिकेट का घर बना दिया था। मैंने अपना एक दोस्त खो दिया। डालमिया का कोलकाता के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया।

डालमिया अपने स्वस्थ होने को लेकर आशावादी थे...
जेटली ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट ‘डालमिया जी : अ मैन इन अ लीग आफ हिज ओन ’ में लिखा, मेरी उनसे मुलाकात पिछले महीने कोलकाता में हुई थी। वह स्वस्थ होने को लेकर आशावादी थे, लेकिन नियति में कुछ और लिखा था। बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक जेटली ने कहा कि डालमिया का निधन क्रिकेट प्रशासन, बीसीसीआई, कैब , उनके दोस्तों और परिवार के लिए बड़ी क्षति है।

पढ़ें-जगमोहन डालमिया : वह शख्स , जिसने कायम किया विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा

पढ़ें- बड़ा सवाल : जगमोहन डालमिया के बाद कौन बनेगा बीसीसीआई का अध्यक्ष?

मेरे लिए यह निजी क्षति
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह निजी क्षति है, क्योंकि पिछले दो दशक में मेरे उनसे बहुत मधुर निजी संबंध थे। उन्होंने अपने क्रिकेट मैचों के प्रसारण के बीसीसीआई के अधिकारों के बचाव और प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले राजस्व से खेल की मदद में डालमिया के योगदान को याद किया।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगमोहन डालमिया, डालमिया का निधन, बीसीसीआई, Jagmohan Dalmiya, Jagmohan Dalmiya Dead, BCCI, अरुण जेटली, Arun Jailtey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com