विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन से सीबीआई ने की पूछताछ

मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से हैदराबाद में सीबीआई पूछताछ कर रही है। श्रीनिवासन को जगनमोहन रेड्डी की कंपनी में निवेश के मामले में सीबीआई ने 8 जून को समन भेजा था। जगन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है और इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर होने के नाते श्रीनिवासन से सीबीआई पूछताछ कर रही है।

सीबीआई के मुताबिक इंडिया सीमेंट्स ने जगन की दो कंपनियों जगाती पब्लिकेशंस और भारती सीमेंट्स में 135 करोड़ रुपये लगाए और इसके बदले वाईएसआर की सरकार से अपनी सीमेंट फैक्टरियों के लिए भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jagan Assets Case, N Srinivasan, Srinivasan Jagan, जगन संपत्ति मामला, एन श्रीनिवासन, जगन और श्रीनिवासन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com