विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

मुझे एकदिवसीय टीम से बाहर किया गया : हैडिन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा है कि प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय क्रिकेट टीम से बाहर किया गया है।
मेलबर्न: खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा है कि प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय क्रिकेट टीम से बाहर किया गया है। हैडिन ने कहा कि उन्हें आराम नहीं दिया गया जैसा कि चयन पैनल ने सुझाव दिया था।

भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए हैडिन की जगह मैथ्यू वाडे को टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने कहा था कि व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम के बाद 34 वर्षीय हैडिन को आराम दिया गया है। हैडिन ने हालांकि स्वीकार किया कि रविवार से शुरू हो रही सीरीज के शुरुआती मैचों में अगर वाडे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन पर इस विकेटकीपर को अपना स्थान स्थायी रूप से गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है। ‘स्काई स्पोर्ट्स’ रेडियो के हवाले से हैडिन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब भी आप आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं होते तब आपको बाहर किया जाता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Australia, Brad Haddin, Indinaus2011news, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रैड हैडिन