विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2013

बल्लेबाजों के पास चमक दिखाने का मौका : महेंद्र सिंह धोनी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के साथ गुरुवार को होने वाले अहम एक-दिवसीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया बल्लेबाजों की नाकामी एक चिंता का विषय है और अब उनके बल्लेबाजों के लिए अच्छा करने का समय आ गया है।
कोलकाता: पाकिस्तान के साथ गुरुवार को होने वाले अहम एक-दिवसीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया बल्लेबाजों की नाकामी एक चिंता का विषय है और अब उनके बल्लेबाजों के लिए अच्छा करने का समय आ गया है।

भारतीय टीम तीन मैचों की इस शृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है। कप्तान ने कहा कि दूसरा मैच भारत को हर हाल में जीतना है और इसके लिए भारतीय टीम काफी दबाव में है।

कप्तान ने कहा, "हमारे लिए यह मैच जीतना अनिवार्य है। हम काफी दबाव में हैं। छोटी शृंखला में वापसी का मौका नहीं होता। हमारे लिए बल्लेबाजी एक समस्या के तौर पर सामने आई है और हमें इसमें सुधार की जरूरत है। हमारे बल्लेबाजों के लिए चमकने का अच्छा मौका है।"

धोनी ने यह भी कहा कि भारतीय टीम चूंकि परिवर्तन के दौर से गुजर रही है, लिहाजा इस तरह की दिक्कतें सामने आना बड़ी बात नहीं।

कप्तान बोले, "हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक-दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। इससे पहले भी कई अहम खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ चुके हैं। टीम युवा है और ऐसे में कई तरह की दिक्कतें सामने आती रहेंगी। हमें इन दिक्कतों से समझदारी से निपटना होगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, वन-डे, एक-दिवसीय मैच, भारत पाकिस्तान सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी, Kolkata One Day, India Pakistan Series, Mahendra Singh Dhoni