यह ख़बर 24 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इस विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं : पोंटिंग

खास बातें

  • शतकवीर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने के प्रयास में बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि गेंदबाजों को एडिलेड ओवल की पिच पर 20 विकेट लेने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।
एडिलेड:

शतकवीर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने के प्रयास में बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि गेंदबाजों को एडिलेड ओवल की पिच पर 20 विकेट लेने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।

माइकल क्लार्क (नाबाद 140) के साथ चौथे विकेट के लिए 251 रन की अटूट साझेदारी में नाबाद 137 रन बनाने वाले पोंटिंग ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘यदि आप मैच जीतना चाहते हो तो आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करनी होगी। इस विकेट पर 20 विकेट लेना मुश्किल है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अधिक समय नहीं गंवायें।’

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा इस तरह से है कि यह सवाल भी उठे कि क्या यह भारत का सबसे बेकार आक्रमण है जिसका वह सामना कर रहे हैं। पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे याद नहीं कि 2003-04 का आक्रमण कैसा था। उसे काफी समय गुजर गया है। मैं इसे पूरी तरह से खराब आक्रमण नहीं मानता। जहीर चोटी के तेज गेंदबाजों में से एक है लेकिन मैच फिटनेस और अभ्यास के मामले में उसकी स्थिति अच्छी नहीं है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘इशांत ऐसा गेंदबाज जिसने कई बार मेरा विकेट लिया। यादव अभी नया गेंदबाज है। अश्विन, जैसे कि हमने आज सुबह देखा, में नयी गेंद के साथ शुरू में विकेट लेने की क्षमता है जबकि पिच से अधिक टर्न नहीं मिलता है।’ पोंटिंग ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस श्रृंखला में हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अधिकतर खिलाड़ियों ने लंबी पारियां खेली। जब भी आप किसी गेंदबाजी आक्रमण पर इस तरह का दबाव बनाते हो तो आक्रमण सामान्य सा दिखने लगेगा।’