विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

विजयी लय जारी रखना महत्वपूर्ण होगा : माइक हस्सी

विजयी लय जारी रखना महत्वपूर्ण होगा : माइक हस्सी
रांची: चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज माइक हस्सी ने कहा कि ब्रिसबेन हीट पर आठ विकेट की शानदार जीत से चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद उनकी टीम को इस विजयी लय को जारी रखना होगा।

हस्सी ने जेएससीए स्टेडियम में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं खुश हूं कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गए और हम इस लय को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि टीम को हर मैच के बाद बेहतर हो जाना चाहिए क्योंकि ट्वेंटी-20 जैसे छोटे प्रारूप में कुछ भी हो सकता है।

हस्सी ने ब्रिसबेन हीट पर जीत में अपनी टीम के लिये नाबाद 57 रन बनाए। उन्होंने कहा, ट्वेंटी20 में कुछ भी हो सकता है। कोई भी खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा सकता है और हमसे मैच छीन सकता है। दिल्ली में 2 अक्तूबर को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ होने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के अंतिम लीग मैच के बारे में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, त्रिनिदाद एवं टोबैगो शानदार टीम है और यह कठिन मुकाबला होगा, क्योंकि उन्हें सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के लिए जीतना ही होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइक हस्सी, माइकल हस्सी, चैंपियंस लीग, टी-20, चेन्नई सुपरकिंग्स, CLT20, Michael Hussey, Chennai Super Kings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com