मुंबई:
युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के शतक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन की भूमिका अहम रही और इस युवा स्पिनर ने कहा कि अगर उनका साथी शतक से चूकता, तो यह शर्मनाक होता।
टीम के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज जब नाकाम रहे तब पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और इस युवा बल्लेबाज को अश्विन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला, जो पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद 60 रन बनाकर लौटे।
अश्विन उस समय पुजारा का साथ देने उतरे, जब भारत छह विकेट गंवा जुका था। अश्विन ने पुजारा की तकनीकी दक्षता और उनकी नियंत्रित पारी की तारीक की। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी। उसने अपने डिफेंस पर विश्वास किया और जितनी गेंदों को डिफेंड किया, वह बेहतरीन था। पारी के आगे बढ़ने के बाद वह स्वच्छंद होकर खेलने लगा और उसका रक्षात्मक खेल शानदार था। मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी और अगर वह शतक नहीं बना पाता, तो यह शर्मनाक होता।
पहले टेस्ट में पहली पारी में नाबाद 206 और दूसरी पारी में नाबाद 41 रन की पारी खेलने वाले पुजारा पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 114 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
टीम के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज जब नाकाम रहे तब पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और इस युवा बल्लेबाज को अश्विन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला, जो पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद 60 रन बनाकर लौटे।
अश्विन उस समय पुजारा का साथ देने उतरे, जब भारत छह विकेट गंवा जुका था। अश्विन ने पुजारा की तकनीकी दक्षता और उनकी नियंत्रित पारी की तारीक की। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी। उसने अपने डिफेंस पर विश्वास किया और जितनी गेंदों को डिफेंड किया, वह बेहतरीन था। पारी के आगे बढ़ने के बाद वह स्वच्छंद होकर खेलने लगा और उसका रक्षात्मक खेल शानदार था। मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी और अगर वह शतक नहीं बना पाता, तो यह शर्मनाक होता।
पहले टेस्ट में पहली पारी में नाबाद 206 और दूसरी पारी में नाबाद 41 रन की पारी खेलने वाले पुजारा पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 114 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, भारत बनाम इंग्लैंड, मुंबई क्रिकेट टेस्ट, Cheteshwar Pujara, R Ashwin, India Vs England, Mumbai Cricket Test