विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2015

अभ्यास मैच में जीत के बाद रोहित बोले, T-20 सीरीज में अफ्रीका को हराना होगी बड़ी चुनौती

अभ्यास मैच में जीत के बाद रोहित बोले, T-20 सीरीज में अफ्रीका को हराना होगी बड़ी चुनौती
टी-20 मैच के लिए अभ्यास करते रोहित शर्मा
धर्मशाला: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार को भारतीय टीम ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही और उनका मानना है कि शुक्रवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में इस टीम को हराना बड़ी चुनौती होगी, चूंकि हर प्रारूप में इसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।

हर टीम अभ्यास मैचों में कुछ प्रयोग करती है :
रोहित ने यहां एचपीसीए स्टेडियम पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ये अभ्यास मैच था। टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारा और रिजर्व खिलाड़ियों को भी आजमाया। मैं कल के मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता। हर टीम अभ्यास मैचों में कुछ प्रयोग करती है, लिहाजा उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका सिर्फ टी-20 ही नहीं बल्कि हर प्रारूप में सबसे मजबूत टीमों में से है। गौरतलब है कि भारत ने कल दिल्ली में अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

अच्छा खेलना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा :
यह पूछने पर कि भारत ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेल रहा है, रोहित ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमने एक टीम के रूप में ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेले, लेकिन कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। हम आईपीएल के अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रारूप में एक टीम के रूप में अच्छा खेलना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

टी-20 विश्व कप पर है फोकस :
रोहित ने कहा कि फोकस टी-20 विश्व कप पर है, जो पांच महीने बाद होना है। उन्होंने कहा कि विश्व कप करीब है और हमें सभी टी-20 मैचों का पूरा फायदा उठाना है। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यह चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि उन्होंने भी ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बल्लेबाज, रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया, टी-20 श्रृंखला, India, Batsman, Rohit Sharma, India Vs South Africa, Team India, T20 Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com