विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

आर अश्विन ने दी शुभकामना तो यासिर शाह बोले, 'उनकी तारीफ मेरे लिए प्रेरणादायी'

आर अश्विन ने दी शुभकामना तो यासिर शाह बोले, 'उनकी तारीफ मेरे लिए प्रेरणादायी'
नई दिल्ली: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के लिये बहुत प्रेरक है जो संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए.

शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चल रहे दिन रात्रि टेस्ट के दौरान पांच विकेट की उपलब्धि हासिल की थी. शाह ने कहा कि अश्विन के उत्साहित करने वाले शब्द प्रेरणादायी थे.

शाह ने अश्विन की ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हां, उन्होंने (अश्विन ने) ‘गुडलक’ कहा है इसलिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. यह बहुत प्रेरणादायी है जब कोई महान गेंदबाज जो कि 200 विकेट ले चुका है और आपको ‘गुडलक’ संदेश देता है तो यह सचमुच मेरे लिये प्रेरणादायी है.’’ अश्विन हाल में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे, उन्होंने ट्वीट में शाह की तारीफ की थी.

भारत के फार्म में चल रहे इस स्पिनर ने ट्वीट किया था, "गुडलक, ईश्वर आपको तरक्की दिलाए. उसे देखना सचमुच अच्छा था."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, यासिर शाह, पाकिस्तानी क्रिकेटर, R Ashwin, Ravichandran Ashwin, Yasir Shah, Pak Cricketer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com