Aakash Chopra on Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इस दौरे पर टीम इंडिया एक अलग रंग में नजर आएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और तीनों ही सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई अलग-अलग कप्तान करेंगे. रोहित शर्मा जहां टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे तो वनडे टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि, सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी है जो कई दिग्गजों के लिए चौकाने वाला है. भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिलने पर फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या इस तेज गेंदबाज का करियर खत्म हो गया है.
वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर का मानना है कि वर्तामन में भुवनेश्वर कुमार का करियर अच्छा नहीं लग रहा है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"मैं और आप उसके करियर का फैसला नहीं करेंगे क्योंकि हम चयनकर्ता नहीं हैं, और हम यह कहने वाले कौन होते हैं कि यह खत्म हो गया है या एक लंबा करियर बचा है? वर्तमान परिदृश्य में यह अच्छा नहीं लग रहा है. ऐसा लगता है जैसे एक रोडब्लॉक आ गया है."
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,"आपको अवसर नहीं मिल रहे हैं. आपके पास एक अच्छी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और एक अच्छा आईपीएल भी था, लेकिन आपको कहीं भी नहीं चुना जा रहा है. यह बहुत पहले तय किया गया था कि वे उसे वनडे में नहीं चुनेंगे, लेकिन अब वे उसे अब टी20 में भी नहीं चुन रहे हैं."
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स अब युवा गेंदबाजों की तरफ देख रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,"तो ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स ने दूसरी दिशा में देखना शुरू कर दिया है और उनके पास ऑप्शन है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए वास्तव में सराहनीय बात है आपके पास हमेशा इतने सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं कि आप किसी और के साथ भी जा सकते हैं. तो मुकेश कुमार, अवेश खान, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, और फिर आप उमरान मलिक को भूल जाते हैं, जिनसे आपने चार महीने पहले मैच खेला था. तो यह भारतीय क्रिकेट की वास्तविकता है. तो भुवी के लिए, आपको बहाव मिलता है."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी कहा कि भुवनेश्वर कुमार एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मौका मिल सकता था. गुजरात टाइटंस के कोच ने कहा, "मैं इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि चयनकर्ताओं ने तीन अलग-अलग टीमें चुनी हैं. लगभग हर किसी का नाम आ चुका है. शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जिसका नाम इसमें नहीं होगा."
आशीष नेहरा ने कहा,"मेरे दिमाग में केवल एक ही नाम आता है, क्योंकि आप दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं, और आपने बहुत सारे तेज गेंदबाज चुने हैं, और वह नाम है भुवनेश्वर कुमार. मैं समझता हूं कि आपके पास नई गेंद के अन्य विकल्प हैं, आपके पास अर्शदीप सिंह हैं और मुकेश कुमार खेल रहे हैं."
यह भी पढ़ें: "हम खिलाड़ियों को चुनते नहीं बल्कि..." ईशान किशन के करियर को लेकर चिंतित हुए भारतीय पूर्व दिग्गज, ऐसा कहकर भड़के
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन साबित होगा भारत का X फैक्टर, श्रीसंत ने चुने दो नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं