विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

चयनकर्ताओं के निर्देश पर कानपुर में दलीप ट्रॉफी मैच में खेलेंगे इशांत

सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मैच अभ्यास की कमी की भरपाई करने के लिए इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच आज से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी मैच में खेलेंगे.

चयनकर्ताओं के निर्देश पर कानपुर में दलीप ट्रॉफी मैच में खेलेंगे इशांत
भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मैच अभ्यास की कमी की भरपाई करने के लिए इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच आज से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी मैच में खेलेंगे. इशांत को कुछ काउंटी मैच खेलने थे, लेकिन पता चला है कि उनका किसी काउंटी के साथ पसंदीदा करार नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें : इशांत क्यों मानते हैं कि तेज गेंदबाजों के लिए वनडे से आसान है टी-20 क्रिकेट

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हां, इशांत कानपुर पहुंच गया है. वह सुरेश रैना की अगुवाई वाले इंडिया ब्लू टीम से खेलेगा. वह पिछले कुछ समय से मैच नहीं खेल पाया है और इसलिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इस दलीप ट्रॉफी मैच में खेलने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : मैंने मान लिया है कि छोटे फॉर्मेट में अच्छा नहीं हूं, लेकिन अपने मजबूत पक्ष से वाकिफ : इशांत शर्मा

VIDEO: झूम उठा ईशांत शर्मा का परिवार
दिलचस्प बात यह है कि इशांत पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे. यह तेज गेंदबाज 14 मई को किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल मैच खेलने के बाद एक भी आधिकारिक प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: