विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2015

वर्ल्ड कप में ईशांत शर्मा की कमी नहीं खलेगी : सौरव गांगुली

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भारत की सबसे कमज़ोर कड़ी टीम की गेंदबाज़ी नज़र आ रही थी, और ईशांत शर्मा के इंजरी के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से फिक्र और बढ़ गई है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कहते हैं कि किसी एक खिलाड़ी के नहीं होने से बहुत फर्क नहीं पड़ता, बस, बाकी गेंदबाज़ों पर बेहतर गेंदें डालने की ज़िम्मेदारी होगी।

ईशांत शर्मा को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। उधर, भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं, सो, ऐसे में पूरे दौरे में ही टीम की गेंदबाज़ी को लेकर खूब आलोचना होती रही है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के चोट से उबरकर वापस आ जाने पर सौरव गांगुली ने कहा कि बल्लेबाज़ों के लिए ऐसा करना आसान होता है, गेंदबाज़ों के लिए नहीं। लेकिन भारतीय टीम में तो बैटिंग को लेकर भी फिक्र बनी ही हुई है। ट्राई-सीरीज़ में टीम इंडिया लगातार तीन मैच हार गई, और उसके बाद अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सभी अभ्यास मैचों में देखें, तो भारत को सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल हुई, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर फिक्र तब भी बरकरार है। लेकिन इतना सब होने पर भी पूर्व कप्तान को उम्मीद है कि 15 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की शुरुआत के साथ ही सब चीज़ें लय में आ जाएंगी।

सौरव गांगुली ने कॉमेन्ट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले विराट कोहली की बैटिंग पोज़िशन को लेकर एक सरल सुझाव भी दिया। उनका कहना है कि टीम मैनेजमेंट को यह देखना चाहिए कि विराट को कम से कम 40 ओवर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशांत शर्मा, इशांत शर्मा, सौरव गांगुली, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, वर्ल्ड कप 2015, विराट कोहली, ICCWC2015, Ishant Sharma, Sourav Ganguly, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Virat Kohli