विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 9 दिसंबर को प्रतिमा के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे..

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 9 दिसंबर को प्रतिमा के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे..
इशांत सिंह और प्रतिमा की सगाई जून में हुई थी (फाइल फोटो)
वाराणसी: भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा 9 दिसंबर को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी करेंगे. सगाई समारोह 19 जून को हुआ था. सूत्रों के अनुसार शादी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है. दोनों को मंगलवार को गंगा आरती में भाग लेने के लिये घाट पर देखा गया था.

प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं और उन्होंने भारतीय बास्केटबॉल टीम का विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रतिनिधित्व किया है जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं. वह भारतीय महिला बास्केटबाल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं.

देश के बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं. प्रतिमा की बहन प्रशांति सिंह (Prashanti Singh) फिलहाल भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं, तो एक बहन प्रियंका NIS में कोच के तौर पर काम कर रहीं हैं, जबकि दिव्या भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं और आकांक्षा बास्केटबॉल की खिलाड़ी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशांत शर्मा, शादी, प्रतिमा सिंह, सगाई समारोह, 9 दिसंबर, Ishant Sharma, Marriage, Pratima Singh, Engagement, 9th December
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com