
ईशांत शर्मा ने 19 जून को प्रतिमा सिंह से सगाई की थी...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईशांत और प्रतिमा की शादी में धोनी और यवुराज भी शामिल हुए
प्रतिमा सिंह 5 बहने हैं और सभी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं
प्रतिमा और बहनों को 'सिंह सिस्टर्स' के नाम से जाना जाता है
युवी ने जहां मॉडल और अभिनेत्री हेजल कीच को अपना जीवनसाथी बनाया है, वहीं ईशांत की पसंद एक खिलाड़ी ही है. ऐसा नहीं है कि ईशांत पहले खिलाड़ी हैं जिनकी पत्नी भी खिलाड़ी हैं.




प्रतिमा सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'जीसस एंड मैरी' कॉलेज से पढ़ाई की है. वह यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा रहे ईशांत शर्मा को उनकी शादी के लिए रिलीज कर दिया गया है. ईशांत 9 दिसंबर को शादी करेंगे.

प्रतिमा की सभी बहनें बास्केटबॉल खेलती हैं. देश के बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर हैं. प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं.

उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं.

प्रतिमा की बहन प्रशांति सिंह फिलहाल भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं, तो एक बहन प्रियंका NIS में कोच के तौर पर काम कर रहीं हैं.

दिव्या सिंह भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं और आकांक्षा बास्केटबॉल की खिलाड़ी हैं.

ईशांत और प्रतिमा का सगाई समारोह 19 जून को हुआ था. इसके बाद से दोनों को कई अवसरों पर साथ देखा जा चुका है.

ईशांत ने प्रतिमा के साथ जाकर पीएम नरेंद्र मोदी को भी शादी का निमंत्रण दिया था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईशांत शर्मा, प्रतिमा सिंह, इशांत शर्मा, बास्केटबॉल खिलाड़ी, युवराज सिंह, हेजल कीच, टीम इंडिया, Ishant Sharma, Pratima Singh, Basketball, Yuvraj Singh, Hazel Keech, Ishant Sharma Marriage, Ishant Sharma-pratima Singh, IshantWedsPratima