विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2014

घायल मोहित शर्मा की जगह इशांत वेस्ट इंडीज के खिलाफ बाकी वनडे मैचों के लिए टीम में

घायल मोहित शर्मा की जगह इशांत वेस्ट इंडीज के खिलाफ बाकी वनडे मैचों के लिए टीम में
नई दिल्ली:

इशांत शर्मा को वनडे क्रिकेट में एक और मौका मिला, जब घायल मोहित शर्मा की जगह वेस्ट इंडीज के खिलाफ शृंखला के बाकी मैचों में उन्हें भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति के जरिये बताया, मोहित शर्मा चोट के कारण सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह इशांत शर्मा को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य इशांत ने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेला था। अब तक 58 टेस्ट और 72 वनडे खेल चुके इशांत शनिवार के मैच के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान पर अभ्यास के लिए मौजूद नहीं थे। मोहित और मोहम्मद शमी ने भी अभ्यास नहीं किया। कोच्चि में पहले मैच में मोहित ने नौ ओवर में 61 रन दिए थे। भारत वह मैच 124 रन से हार गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, भारत-वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज, Ishant Sharma, Mohit Sharma, India Vs West Indies, India-West Indies ODI Series