विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2018

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस बात का है अफसोस...

ईशांत ने माना कि इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का नहीं होना फायदे की स्थिति होगी. उन्होंने कहा कि आंकड़े खुलासा करते हैं कि हाल के वर्षों में उनके 60 प्रतिशत रन स्मिथ और वार्नर ने बनाए हैं.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस बात का है अफसोस...
ईशांत शर्मा अब तक 87 टेस्ट में 256 विकेट हासिल कर चुके हैं (फाइल फोटो)
  • कहा-बुरा लगता है, भारत की वनडे टीम का हिस्‍सा नहीं हूं
  • लेकिन इन चीजों के बारे में मैं ज्‍यादा सोचना नहीं चाहता
  • ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में करना चाहते हैं सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे (India vs Australia) को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित करने वाले ईशांत ने कहा कि मैं ऑस्‍ट्रेलिया के अपने चौथे और संभवत: आखिरी दौरे में प्रदर्शन में सब कुछ झोंक देना चाहता हूं. मैं इस दौरे में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा. ईशांत के लिए यह ‘अभी नहीं तो कभी नहीं' का मामला है. मौजूदा टेस्ट टीम में ईशांत 87 मैचों के साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह इससे पहले 2007-08, 2011-12 और 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि वे भारत के लिए ज्‍यादा वनडे मैच नहीं खेल पाए.

जब अपने लंबे बालों के कारण स्‍कूल में मुसीबत में फंसे थे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

इंग्लैंड दौरे के बाद दो महीने में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद ईशांत ने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपना सब कुछ झोंक देता हूं क्योंकि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हो तो आप दूसरे मौके के बारे में नहीं सोच सकते. मैं अभी 30 साल का हूं. मुझे नहीं पता कि मैं अगले दौरे (ऑस्ट्रेलिया का 2022-23 में) के लिए टीम में रहूंगा कि नहीं क्योंकि तब मैं 34 साल का हो जाऊंगा. इस दौरे पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.'इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में ईशांत ने 18 विकेट चटकाए थे. उनका मानना है कि वह अब अधिक परिपक्व हो गए हैं और यह मानसिक स्थिति है जो कई बार मैदानी प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाती है.

IPL 10: ईशांत शर्मा पर गौतम गंभीर की टिप्‍पणी का वीरेंद्र सहवाग ने यूं दिया करारा जवाब...

भारत की ओर से 87 टेस्ट में 256 विकेट चटकाने वाले ईशांत शर्मा ने कहा, ‘मैं अब परिपक्व हूं और मुझे पता है कि क्षेत्ररक्षकों को कहां लगाना है और कैसे परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करनी है. जब आपकी उम्र बढ़ने लगती है तो शरीर को भी नुकसान पहुंचने लगता है. यह सब मानसिक स्थिति से जुड़ा है. अगर आप फिट हैं और आपकी मानसिक स्थिति अच्छी है तो आप कह सकते हैं कि आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.'टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (73 मैच) से भी अधिक टेस्ट खेल चुके ईशांत का लक्ष्य अगली पंक्ति के तेज गेंदबाजों को इस तरह से मेंटर करना है कि वे भी कुछ वर्षों में अन्य तेज गेंदबाजों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा कर सकें. उन्होंने कहा, ‘मैं अपना अनुभव साझा करता हूं, मेरे कहने का मतलब है कि मेरे पास जो भी अनुभव है उसे बांटता हूं. मैं क्षेत्ररक्षण सजा सकता हूं और उन्हें बता सकता हूं कि किसी निश्चित विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है. युवा तेज गेंदबाजों को भी सीनियर बनने के बाद जूनियर गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना चाहिए.'

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

इंग्लैंड में 2013 में आयोजित चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की जीत के हीरो रहे ईशांत इससे आहत हैं कि वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं और सिर्फ 80 वनडे मैच खेल पाए. उन्होंने कहा, ‘हां, इसे लेकर मुझे बुरा महसूस होता है कि मैं वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलता. मैं देश के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते और मैं काफी नकारात्मक चीजों के बारे में सोचना नहीं चाहता.'ईशांत ने माना कि इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का नहीं होना फायदे की स्थिति होगी. उन्होंने कहा, ‘आप ऐसा (भारत फायदे की स्थिति में होगा) कह सकते हैं. आंकड़े खुलासा करते हैं कि हाल के वर्षों में उनके 60 प्रतिशत रन स्मिथ और वार्नर ने बनाए हैं.'(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com