विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से सगाई

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से सगाई
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने रविवार को प्रतिमा सिंह के साथ सगाई कर ली। दिल्ली में हुए एक समारोह में ईशांत ने बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा के साथ सगाई की। युवराज सिंह के बाद ईशांत टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिनकी सगाई हुई है।

दिल्ली के ईशांत फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन 9 जुलाई से 22 अगस्त तक वेस्ट इंडीज़ दौरे पर वे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। ईशांत की सगाई रविवार दोपहर में हुई, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ गिने-चुने दोस्त मौजूद थे।

हालांकि ख़बरों के मुताबिक ईशांत ने अपने ख़ास दोस्तों को रविवार रात को एक party भी दी।

ईशांत की सगाई के मौक़े पर भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कुछ खिलाड़ी भी मौजूद थीं। प्रतिमा के दोस्तों के साथ-साथ बास्केटबॉल टीम के कोच ने उन्हें बधाई दी।
उत्तर प्रदेश के बनारस में जन्मी प्रतिमा और उनकी बहनें बास्केटबॉल में 'सिंह सिस्टर्स' के नाम से जानी जाती हैं। प्रतिमा की बहन प्रशांति सिंह (Prashanti Singh) फिलहाल भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं, तो एक बहन प्रियंका NIS में कोच के तौर पर काम कर रहीं हैं, जबकि दिव्या भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं और आकांक्षा बास्केटबॉल की खिलाड़ी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, ईशांत शर्मा, प्रतिमा सिंह, बास्केटबॉल, युवराज सिंह, Ishant Sharma, Pratima Singh, Team India, Yuvraj Singh, Basket Ball
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com