विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

ईशांत और भुवनेश्वर कुमार का वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल

ईशांत और भुवनेश्वर कुमार का वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया से आईं खबरों की मानें तो भारत के दो तेज गेंदबाज़ों - ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार अभी तक अपनी अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और काफी मुमकिन है कि दोनों वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो जाएं। भुवनेश्वर तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले ही अनफिट थे और सिडनी टेस्ट खेलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी फिटनेस का अंदाजा हो जाएगा।

ईशांत को टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और वह अब भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का आखिरी फिटनेस टेस्ट 7 तारीख को होना है, जिसके बाद वर्ल्ड कप में इनके शामिल होने पर फैसला हो जाएगा। मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को पहले से ही इन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में तैयार रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, विश्वकप क्रिकेट, भुवनेश्वर कुमार, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, ICC World Cup Cricket 2015, Cricket World Cup, ICCWC2015, इशांत शर्मा, Ishant Sharma