विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

खराब थी नागपुर की पिच- मैच रैफरी ने ICC को सौंपी रिपोर्ट

खराब थी नागपुर की पिच- मैच रैफरी ने ICC को सौंपी रिपोर्ट
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईसीसी मैच रेफरी ज्योफ क्रो ने नागपुर पिच को खराब बताया है। क्रो ने आईसीसी को दिए गए रिपोर्ट में पिच को खेलने लायन नहीं बताया है। आईसीसी की नियम के मुताबिक हर मैच के बाद मैच रेफरी को अपनी रिपोर्ट जमा करनी होती है। इसी कड़ी में क्रो ने अपनी रिपोर्ट दी है।

आईसीसी ने रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दिया है और उसे जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है। बीसीसीआई से जवाब मिलने के बाद आईसीसी की टीम, जिसमें आईसीसी के जेनरल मैनेजर ज्योफ एलार्डिस और आईसीसी चीफ मैच रेफरी रंजन मदुगले, मैच के वीडियो फुटेज और सारे सबूतों की जांच करने के बाद पिच पर फैसला लेगी।

नागपुर टेस्ट 25 से 27 नवंबर को खेला गया था, जहां भारत ने 215 और 173 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने 79 और 185 रन बनाए। इस मैच में ज्यादातर विकेट स्पिनरों के नाम रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, मैच रेफरी, ज्योफ क्रो, नागपुर पिच, टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, ICC, Match Referee, Geoff Crowe, Nagpur Pitch, Team India, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com