एबी डी विलियर्स की IPL में होगी वापसी? सुनें विराट कोहली ने क्या कहा, Video

पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने टीम पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के टीम में वापसी के संकेत दिए हैं.

एबी डी विलियर्स की IPL में होगी वापसी? सुनें विराट कोहली ने क्या कहा, Video

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली

खास बातें

  • एबी डी विलियर्स की IPL में होगी वापसी?
  • पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिया हिंट
  • आरसीबी के लिए 11 सीजन में शिरकत कर चूके हैं डी विलियर्स
मुंबई :

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के आधार स्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनों उनसे रूठा हुआ है. हाल यह है कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिए तो जूझ ही रहे थे, वह आईपीएल (IPL) में भी प्रत्येक रन के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने आरसीबी (RCB) के लिए मौजूदा सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 पारियों में 19.64 की एवरेज से 216 रन निकले हैं. वह मौजूदा समय में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में 33वें स्थान पर स्थित हैं. 

कोहली के खराब प्रदर्शन के बीच दानिश सैत ने मिस्टर नाग्स के कैरेक्टर में उनका उनका एक खास इंटरव्यू लिया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के बारे में खास बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि वह डी विलियर्स को बहुत मिस करते हैं और उनकी डी विलियर्स से हमेशा बातचीत होती रहती है. कोहली ने बताया कि डी विलियर्स हाल ही में अपने दोस्तों और परिवार के साथ गोल्फ का आनंद लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका गए हुए थे. इस दौरान मैंने उन्हें ऑगस्टा मास्टर्स कहते सुना.

GT vs LSG: जीत के बाद हार्दिक ने कही दिल की बात, यहां से जीत सुनिश्चित लगने लगी


कोहली ने अपने चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान बिखेरते हुए कहा, 'इसलिए हम एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं. वह आरसीबी पर बड़ी दिलचस्पी के साथ नजर गड़ाए हुए है.उम्मीद है कि अगले साल वह किसी भूमिका में टीम के साथ जुड़ें.'

जारी सीजन में अपने खराब प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, 'मेरे कैरियर में ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं बस मुस्करा देता हूं. मुझे लगता है कि खेल को मुझे जो दिखाना है, वह मुझे दिखा चुका है.'

उन्होंने आगे कहा वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और आलोचकों को हाशिये पर रखते हैं. उन्होंने कहा, 'वे मेरी जगह नहीं ले सकते और जो मैं सोचता हूं, वैसा नहीं सोच सकते. उन पलों को नहीं जी सकते. मैं या तो टीवी की आवाज बंद कर देता हूं या उनकी बात पर ध्यान नहीं देता.'

BAN vs SL: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर पहले टेस्ट से हुआ बाहर, जानें कारण

बता दें एबी डी विलियर्स साल 2022 में आरसीबी के साथ जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने रेड जर्सी में कुल 11 सीजन खेले. डी विलियर्स और कोहली के उम्दा खेल की ही देन थी कि आरसीबी की टीम साल 2011 और साल 2016 में फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com