विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2015

भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित होंगे पाक गेंदबाज इरफान : द्रविड़

भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित होंगे पाक गेंदबाज इरफान : द्रविड़
राहुल द्रविड़ की फाइल फोटो
एडिलेड:

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भले ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भारत का पलड़ा भारी मानते हो लेकिन उन्होंने चेताया कि भारतीय बल्लेबाजों को साफ फुट लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से सावधान रहना होगा ।

द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद इरफान हैं। मैंने हाल ही में उनकी गेंदबाजी देखी है और मुझे लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे।' उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तानी गेंदबाजी की ताकत के बारे में बात की और वह अहम खिलाड़ी होंगे। यदि उन्होंने शुरूआती विकेट ले लिए, तो अफरीदी और बाकी स्पिनर दबाव बना सकते हैं।'

द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की धुरी होंगे। उन्होंने कहा, 'भारत के नजरिये से देखें तो विराट कोहली शीर्ष बल्लेबाज हैं। देखना यह होगा कि वह मोहम्मद इरफान जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'भारत ने अगर अच्छी शुरुआत करके ठोस आधार बना लिया तो पाकिस्तानी तेज आक्रमण का आसानी से सामना कर सकेंगे, लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से दबाव बन जाएगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, विश्व कप, भारतीय बल्लेबाज, मोहम्मद इरफान, Rahul Dravid, World Cup, Indian Batsmen, ICCWC2015, Mohammad Irfan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com