Irfan Pathan on Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (West Indies vs India) के लिए सरफऱाज खान का चयन नहीं हुआ है जिसने बवाल मचा दिया है. कई दिग्गजों ने अपनी राय इसको लेकर चयनकर्ताओं का निशाना साधा है. अब इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. इरफान ने रहस्य भरे अंदाज में ट्वीट किया है और लिखा है "मैं उत्तर जानता हूं और पहले भी उसके बारे में बात कर चुका हूं लेकिन आप लोगों से अब सुनना पसंद करूंगा." इरफान के इस बूझो तो जाने वाले ट्वीट कोलेकर फैन्स अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. कई फैन्स का मानना है कि इरफान ने यह ट्वीट सरफराज के टीम में चयन न होने पर की है. हालांकि इस ट्वीट के बाद इरफान ने फिर कोई दूसरा ट्वीट इसको लेकर नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस ट्वीट ने फैन्स के बीच सनसनी जरूर मचा दी है.
I know the answer and have spoken about him before but would love to hear from you guys. #domesticcricket #selection pic.twitter.com/SzYMXVANJi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 25, 2023
बता दें कि जैसे ही इरफान ने यह ट्वीट किया फैन्स इसपर रिएक्ट करने लगे. लोगों ने कहा कि इरफान ने सरफराज के सपोर्ट में यह ट्वीट किया है. बता दें कि सरफराज अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने 37 प्रथम श्रेणी मैचों में अबतक 3505 रन बनाए हैं. उनका औसत 79.65 का है और उन्होंने 13 शतक लगाए हैं. घरेलू मैचों में उनकी सर्वोच्च पारी 301* है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 26 मैचों में 39.08 की औसत से 469 रन बनाए हैं, लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम दो शतक भी हैं.
साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज ने 92.66 की शानदार औसत से 556 रन बनाए. उन्होंने 6 मैचों में तीन शतक भी लगाए थे. मुंबई के बल्लेबाज वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. जहां उन्होंने छह मैचों में 122.75 की औसत के साथ 982 रन बनाए थे, इस दौरान सरफराज ने 4 शतक भी लगाए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: 4, 6, 4, 6, 6, 4...कुछ ऐसे अनजान वान बीक ने 99 सेकेंड में अकेले दम पर विंडीज को नॉकआउट कर दिया
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं